बाइक में लगे बैग से उड़ाए 2.7 लाख रुपये

केनरा बैंक से निकाली थी रकम जैथरा कस्बा में हुई वारदात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:05 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:05 AM (IST)
बाइक में लगे बैग से उड़ाए 2.7 लाख रुपये
बाइक में लगे बैग से उड़ाए 2.7 लाख रुपये

जासं, एटा: जैथरा कस्बा में बाइक में लगे बैग से दो लाख 70 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। यह रकम केनरा बैंक से निकाली गई थी। सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने नकदी चोरी करने के आरोपित की तलाश भी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

कस्बा के मुहल्ला भढ़ैयान निवासी अनिल कुमार गल्ला व्यापारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के यहां काम करता है। मंगलवार को उसने केनरा बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर थैला में रखे। नकदी से भरा थैला बाइक पर लगे बैग में रख लिया। जब उसने घर पहुंचकर नकदी से भरा थैला गायब देखा, तब घटना की जानकारी हो सकी। एसओ जैथरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर पर नकदी चोरी का मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान अनिल ने यह स्वीकार किया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद 30 हजार रुपये उसने परिचित को दिए थे। प्रथम ²ष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी