पालिका में 27 सौ स्ट्रीट वेंडर्स ने किए आवेदन

शासन ने नगर पालिका को 3556 पथ विक्रेताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:49 AM (IST)
पालिका में 27 सौ स्ट्रीट वेंडर्स ने किए आवेदन
पालिका में 27 सौ स्ट्रीट वेंडर्स ने किए आवेदन

एटा: प्रधानमंत्री स्वनिधि पाने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। योजना का लाभ लेने के लिए 27 सौ पथ विक्रेताओं ने नगर पालिका में अपने आवेदन जमा किए हैं।

मुख्यमंत्री की हुई वर्चुअल बैठक के बाद नगर पालिका में स्ट्रीट वेंडर्स आवेदन जमा करने में तेजी आई है। जिसे लेकर पालिका में 27 सौ पथ विक्रेताओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए हैं। जिनमें से नगर पालिका ने 18 सौ लोगों का आनलाइन पंजीकरण करते हुए 535 पथ विक्रेताओं को लोन दिलवाया है, जबकि एक हजार पथ विक्रेताओं को लोन दिलवाने के लिए प्रमाण पत्र जारी किए हैं। शासन ने नगर पालिका को 3556 पथ विक्रेताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया है। योजना में आवेदन करने वालों को सरकार 10 हजार रुपये का लोन देगी। इससे वे अपने रोजगार को गति प्रदान कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी