विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में 19,388 लोगों को लगा टीका

जनपद में कुल लक्ष्य का करीब 70.65 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 05:42 AM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 05:42 AM (IST)
विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में 19,388 लोगों को लगा टीका
विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में 19,388 लोगों को लगा टीका

जासं, एटा : जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए गुरुवार को एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। जनपद में कुल लक्ष्य का करीब 70.65 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए जनपद में गुरुवार को 259 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन केंद्रों पर 19388 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने पर विभाग का पूरा जोर है। इसी को ध्यान में रखकर विशेष अभियान चलाया गया। गुरुवार को 259 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। शाम पांच बजे तक इन केंद्रों पर कुल 19388 लोगों ने टीका लगवाया। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सवेरे से ही टीकाकरण कराने को लेकर महिला तथा पुरुषों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण कराने आए लोगों का रजिस्ट्रेशन करते हुए वैक्सीनेशन किया। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करने और टीकाकरण के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके इसके लिए हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घर-घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का टीकाकरण करा रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि कि कोरोना पर लगाम लगाने का एक मात्र साधन कोविड टीकाकरण ही है। संभावित तीसरी लहर को ²ष्टिगत रखते हुए यह और भी आवश्यक है कि सभी को टीके की दोनों डोज लगे, जिससे लोग कोरोना से बच सकेंगे। अत: लोगों को शीघ्र अपना टीकाकरण करा लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी