संपूर्ण समाधान दिवस पर आईं 188 शिकायतें

अधिकारियों ने अलीगंज बार एसोसिएशन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम अलीगंज द्वारा त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:50 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:50 AM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस पर आईं 188 शिकायतें
संपूर्ण समाधान दिवस पर आईं 188 शिकायतें

जासं, एटा: संपूर्ण समाधान दिवस पर 188 शिकायतें आईं, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने अधीनस्थों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

डीएम अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह अलीगंज में मौजूद रहे। अधिकारियों ने अलीगंज बार एसोसिएशन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम अलीगंज द्वारा त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। राम प्रसाद निवासी रामनगर द्वारा की गई तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत सहित अन्य पैमाईश, कब्जे की शिकायतों का प्रथम बार में ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं मौके पर जाकर दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के निर्देश मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, इस दौरान की जाने वाली गतिविधियां सभी संबंधित विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए पूर्ण कराएं। अलीगंज में कुल 103 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने तहसील एटा सदर में एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 63 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें पांच का निस्तारण किया गया। तहसील जलेसर में एसडीएम रामनयन सहित अन्य अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान फरियादियो द्वारा 22 शिकायत निस्तारण के लिए प्रस्तुत की गईं, जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीवीओ एसपी सिंह, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, एलडीएम वीरेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी