कोरोना से 167 और संक्रमित, एक की मौत

एटा जनपद में 167 और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें से अधिकांश को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:05 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:05 AM (IST)
कोरोना से 167 और संक्रमित, एक की मौत
कोरोना से 167 और संक्रमित, एक की मौत

जागरण संवाददाता, एटा: एटा जनपद में 167 और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें से अधिकांश को होम आइसोलेट किया गया है। तमाम लोग अस्पतालों में भी भर्ती कराए। जबकि निजी अस्पतालों में मारामारी की नौबत रही। हालात इतने खराब हैं कि डाक्टर की सलाह भी उचित ढंग से नहीं मिल पा रही। इस बीच गांव फतेहपुर माफी के एक व्यक्ति की सैफई में मौत हो गई।

सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शांतिनगर में युवक, महिला थाना में पुलिसकर्मी, एमपी नगर में युवक, विकास नगर में युवक, इलाहाबाद बैंक में एक कर्मचारी, सैयद वाली गली में युवक, आंबेडकर नगर में महिला, शांतिनगर में चार महिला-पुरुष, द्वारिकापुरी में दो व्यक्ति, बली मुहम्मद चौराहा पर युवक, बारथर में युवक, शिवसिंहपुर में युवक, राजपुर अलीगंज में महिला, जजी कंपाउंड में चार लोग, मलावन पावर प्लांट पर युवक, कुतुबपुर में युवक, आगरा रोड पर महिला, गांव सहोरी में युवक, इंद्रपुरी में महिला, महाराणा प्रताप नगर में छह महिला-पुरुष, इलाहाबाद बैंक का एक और कर्मचारी, सब्जी मंडी में युवक, कुंवरपुर नगरिया में युवक, द्वारिकापुरी, श्याम नगर, गंगनपुर में दो युवक, एक महिला, गांधी मार्केट में युवक, मुहल्ला बोहरान अवागढ़ में चार लोग, पीएचसी अवागढ़ पर एक कर्मचारी, आर्य मोटर पर एक युवक, निधौली रोड पर महिला, पीएचसी जलेसर पर महिला कर्मचारी, मकसूदपुर में युवक, पीएचसी जलेसर में एक और महिला कर्मचारी, महावीरगंज जलेसर में दो महिलाएं, गांधी नगर जैथरा में एक महिला-पुरुष, सकीट सीएचसी पर एक स्वास्थ्यकर्मी, अलीपुर में तीन महिलाएं, कटरा मुहल्ला में एक युवक, अमृतपुर में एक युवक, निधौलीकलां स्वास्थ्य केंद्र पर एक कर्मचारी, सोंगरा में एक युवक, मंगरौली में युवक, आर्यावर्त बैंक निधौलीकलां में एक कर्मचारी, सिहोरी में युवक, इंद्रपुरी में महिला, बैंक आफ बड़ौदा में युवक, आवास विकास कालोनी में महिला, दिनेश नगर में युवक, पुरानी बस्ती में युवक, प्रेमनगर में महिला-पुरुष, पुलिस कंट्रोल रूम में महिला कर्मचारी, संजय नगर में वृद्ध, गोपालपुर में युवक, विजय नगर में युवक, अरुणा नगर में युवक, रानी अवंतीबाई नगर में युवक, हनुमान मंदिर पर एक युवक, सिविल लाइन प्रताप नगर, तहसील कालोनी में पांच युवक, कचहरी रोड, मिलावली, जेल रोड पर तीन युवक, संगम बिहार कालोनी, गिरौरा में महिला-पुरुष, कीलरमऊ में युवक, शांतिनगर में युवक, गंगा पैलेस पर दो युवक, पंजाब बैंक में महिला कर्मचारी, प्रेमनगर में महिला, गांधी मार्केट में दो महिला, चार पुरुष संक्रमित पाए गए हैं। एटा के रोडवेज बस स्टैंड पर स्थित यह रही कि कोरोना टेस्ट दिन में 12 बजे के बाद हो पाए। इस कारण वहां भीट जुट गई। कोरोना से प्रभावित लोग बेहद परेशान हैं। तमाम लोग होम आइसोलेट हैं।

chat bot
आपका साथी