1542 टीमें घर-घर जाकर कर रहीं कोरोना संदिग्धों की पहचान

कोरोना लक्षण वाले मरीजों की तैयार हो रही सूची जिलाधिकारी ने टीमों को दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:15 AM (IST)
1542 टीमें घर-घर जाकर कर रहीं कोरोना संदिग्धों की पहचान
1542 टीमें घर-घर जाकर कर रहीं कोरोना संदिग्धों की पहचान

जासं, एटा: कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए डोर टू डोर संक्रमित संदिग्धों की जांच कराने के लिए 1542 टीमें लगाई हैं। यह कोरोना के लक्षण वाले लोगों की सूची तैयार करके अधिकारियों को अवगत कराएंगी। टीम को दवा की किटें भी उपलब्ध कराई गई हैं।

जिलाधिकारी डा. विभा चहल ने अधीनस्थों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना बहुत जरूरी है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरतनी आवश्यक है। कोरोना का संक्रमण शहर के साथ-साथ गांव में भी पैर पसार रहा है। इसकी रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया जा चुका है। डीएम ने कहा कि पांच मई से शुरू हुआ यह पांच दिवसीय अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नौ मई तक चलाया जाएगा। यह अभियान पल्स पोलियो अभियान की तरह माइक्रोप्लान बनाकर चलाया जा रहा है। प्रत्येक ब्लाक में ग्रामवार आशा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम बनायी गयी हैं। जो गांव-गांव जा रही है और मरीज मिलने पर उन्हें दवा की किट मुहैया करवा रही है। पांच टीम पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है। पर्यवेक्षक टीम की निगरानी करेंगे। साथ में यह भी सुनिश्चित करेंगे कि टीम क्षेत्र में कोविड के प्रोटोकाल का पालन करें। एक टीम एक दिन में 25 से 30 घरों का भ्रमण कर रही है। टीम के सदस्य लोगों को कोरोना के नए एवं पुराने लक्षण, रोगों से बचाव, उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं के बारे में भी बता रहे हैं। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के विभिन्न विकास खंडों में कार्यरत टीमों ने संदिग्ध मरीज चिन्हित करते हुए 216 मरीजों को दवाओं की किट प्रदान की गई। प्रत्येक स्वास्थ्य टीम के पास मेडिसिन किट, रिपोर्टिंग फार्मेट, कार्ययोजना फर्मेट और पंपलेट का प्रारूप आदि प्रत्येक दशा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एसीएमओ डा. राम सिंह, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, सीएमएस डा. अशोक कुमार, डिप्टी कलेक्टर मानवेन्द्र सिंह, विवेक राजपूत, डीपीओ संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी