शिक्षक के बैग से 1.15 लाख रुपये किए पार

नकाबपोश दो महिला कैमरे में हुईं कैद भारतीय स्टेट बैंक में हुई वारदात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:45 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:45 AM (IST)
शिक्षक के बैग से 1.15 लाख रुपये किए पार
शिक्षक के बैग से 1.15 लाख रुपये किए पार

जासं, एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस कार्यालय के पीछे स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शिक्षक के बैग से नकाबपोश महिलाओं ने एक लाख 15 हजार रुपये पार कर दिए। यह महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।

शहर के मुहल्ला आंबेडकर नगर निवासी शिक्षक कर्मवीर सिंह ने मौसी चौंचा बनगांव निवासी जमुना देवी के भारतीय स्टेट बैंक स्थित खाते से एक लाख 15 हजार रुपये निकालकर पिट्ठू बैग में रख लिए। काउंटर पर रुपये गिनते समय दो महिला पास में खड़ी थीं। इसके बाद शिक्षक ने बैग कंधे पर लटका लिया और बैंक के बाबू से मिलने ऊपर वाली मंजिल में चले गए। पीछे-पीछे गईं नकाबपोश इन महिलाओं ने बैग की चेन खोलकर नकदी कब्जे में कर ली। बैंक की ऊपरी मंजिल से नीचे आते समय जब शिक्षक ने बैग की चेन खुली और नकदी गायब देखी तो उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंच गई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए दो नकाबपोश महिला बैग से रुपये निकालते दिखाई दे रही हैं। चेहरे ढके होने के कारण वह पहचान में नहीं आ रही हैं। सिविल लाइन पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दो अज्ञात नकाबपोश महिला के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपित महिलाओं की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी