एटा में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 11 लोग

कोरोना संक्रमण का हमला फिर तेज हुआ रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या काफी बढ़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 06:57 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 06:57 AM (IST)
एटा में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 11 लोग
एटा में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 11 लोग

एटा: कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में 11 और लोग आए हैं। इनमें दो स्वास्थ्यकर्मी और एक बंदी भी शामिल है। कोरोना संक्रमण का हमला फिर तेज हो चुका है। रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या काफी बढ़ गई है। दो दिन 15-15 मामले आने के बाद अब 11 नए केस सामने आए हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट पर तैनात 33 वर्षीय पुरुष और 28 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी, जिला कारागार में निरुद्ध 44 वर्षीय बंदी संक्रमित पाया गया है। वहीं बीते दिन संक्रमित पाए गए कैनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक की 56 वर्षीय पत्नी और 30 वर्षीय पुत्री भी जांच में पाजिटिव मिली हैं। इनके अलावा शहर के कैलाशगंज निवासी 48 वर्षीय महिला, काली मंदिर निवासी 45 वर्षीय पुरुष, कैलाश मंदिर निवासी 35 वर्षीय युवक, छछैना निवासी 43 वर्षीय युवक, जलेसर ब्लाक के गांव जमो निवासी 22 और 20 वर्षीय युवतियां जांच में कोरोना पाजिटिव घोषित किए गए हैं। अचलपुर की महिला निकली डेंगू संक्रमित: जिला अस्पताल की लैब में शुक्रवार को पहुंचे मरीजों में से लक्षणों के आधार पर 16 बुखार रोगियों की डेंगू जांच कराई गई। इनमें से गांव अचलपुर निवासी 34 वर्षीय दीप्ति पाजिटिव पाई गई। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उसका इलाज शुरू करा दिया गया है। गांव कैसेटी में डेंगू से युवती की मौत: शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कसैटी में एक युवती की मौत डेंगू से हो गई। 24 वर्षीय सोमवती को 22 अक्टूबर को डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां लाभ न मिलने पर स्वजन आगरा ले गए। वहां से स्वस्थ होने के बाद वापस आ गई। लेकिन गुरुवार को फिर बुखार चढ़ा। यहां की एक स्थानीय लैब में जांच कराई गई तो दोबारा डेंगू निकला। प्लेटेलेट्स भी काफी कम थी। जिस पर स्वजन शुक्रवार शाम को उसे फिर आगरा ले जा रहे थे। लेकिन आगरा पहुंचने से पहले ही अवागढ़ के पास युवती ने दम तोड़ दिया। इस गांव में पूर्व में बुखार से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को एक और मौत के बाद गांववासियों में बीमारियों को लेकर दहशत और चिता बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी