सीएससी के माध्यम से भी मिलेगी बिजली के सरचार्ज में सौ फीसद छूट

दो किलो वाट से अधिक के उपभोक्ताओं को 50 फीसद नलकूप संचालकों को शत फीसद मिलेगा सरचार्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:48 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:48 AM (IST)
सीएससी के माध्यम से भी मिलेगी बिजली के सरचार्ज में सौ फीसद छूट
सीएससी के माध्यम से भी मिलेगी बिजली के सरचार्ज में सौ फीसद छूट

जासं, एटा: प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू व वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों को राहत देने के लिए चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ अब कामन सर्विस सेंटरों के माध्यम से भी मिल सकेगा। 30 सितंबर तक के बकाए पर सौ फीसद छूट दी जाएगी। उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान किस्त में भी कर सकेंगे।

सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के साथ निजी नलकूप चालक भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर बिना कोई शुल्क दिए 30 नवंबर तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि दो किलोवाट तक के घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सौ फीसद सरचार्ज माफी मिलेगी। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को छह किस्त में बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। वहीं दो किलोवाट से अधिक के घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 फीसद सरचार्ज माफी मिलेगी। जिला प्रभारी पीयूष कुमार व जिला समन्वयक अंकित मिश्रा ने बताया कि समस्त विद्युत भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को शत फीसद सरचार्ज माफी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी सीएससी संचालकों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है तथा क्षेत्रवार मानीटरिग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी