संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता, अपहरण की आशंका

इस मामले में स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:00 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता, अपहरण की आशंका
संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता, अपहरण की आशंका

देवरिया: खामपार थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के समीप से संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।

बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरुआ के रहने वाले दुखी गुप्ता के बेटे शंकर बुधवार की सुबह श्रीरामपुर स्थित खेत देखने गए थे। वहीं से वह गायब हो गए। शंकर ने अपने पट्टीदार अजय गुप्त के मोबाइल पर फोन कर अपहरण होने की बात कही। जिसके बाद यह बात जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर बनकटा व खामपार पुलिस भी पहुंची और जांच की। पिता दुखी ने इस मामले में तहरीर दी है। भूमि विवाद से इस पूरे प्रकरण को पुलिस देख रही है। थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। नौ बसों का चालान, एक सीज

देवरिया: राष्ट्रीय राज मार्ग पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के समीप एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी ने टीम के साथ बिहार से आने वाली स्लीपर बसों की जांच की। जांच के दौरान दस बसों में गड़बड़ी मिली। परमिट का उल्लंघन करते हुए बसें पाई गई। टीम ने एक बस को जहां सीज कर दिया, वहीं नौ बसों का चालान किया। इसमें से पांच बसें ओवरलोड भी थी। चालान करने के बाद टीम ने सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया। चोरी से बिजली का प्रयोग करते पकड़े गए 20 लोग, मुकदमा

देवरिया: बिजली विभाग ने इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान छेड़ दिया है। सदर विकास खंड के मलकौली में चोरी से बिजली का प्रयोग करते हुए 20 लोगों को पकड़ा और उनके खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ नवदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी प्रवर्तन दल अभय नारायण सिंह, अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार की टीम मलकौली में पहुंची और जांच की। जांच में गरीबुद्दीन, अकबर अली, मुमताज अली, जहीद, सुशीला देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, लोरिक, सुबारत रइस, इंतजार अंसारी, अतीक अहमद, सनवर अली, रियाज अहमद, नावेद अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, राजन, लालसा प्रसाद, सद्दाम अंसारी, सैनुल हक, जैनुद्दीन, बलराम यादव चोरी से बिजली का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। एसडीओ ने कहा कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी