कार की चपेट में आने से युवक घायल

घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 01:53 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 01:53 AM (IST)
कार की चपेट में आने से युवक घायल
कार की चपेट में आने से युवक घायल

देवरिया: खुखुंदू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली गांव निवासी संतोष पटेल पुत्र दीनानाथ प्रतिमा विसर्जन के लिए बैकुठपुर जा रहे थे। अभी वह खुखुंदू बाजार पहुंचे थे कि कार ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे कार सवार को युवकों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कार की चपेट में आने से युवक का पैर टूट गया है। कार को थाने लाया गया है। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

देवरिया: गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के नगरौली आउटर सिग्नल के समीप रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पाकेट में मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक रवि शंकर जायसवाल पुत्र स्व उमाशंकर जायसवाल निवासी भटवलिया थाना कोतवाली देवरिया का रहने वाला है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाति भंग में चार का चालान

देवरिया: खुखुंदू थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में भूमि विवाद को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने शांति भंग में चालान किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मारपीट के मामले पति पत्नी सहित शांति भंग में चार लोगों का चालान किया गया है। भूमि विवाद में दो पक्षों मारपीट,चार घायल

देवरिया: खुखुंदू थाना क्षेत्र के मझवलिया नंबर दो गांव में भूमि विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें अनिल तिवारी, सुनील प्रतिभा देवी व शीला देवी घायल हो गई। घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि मारपीट की सूचना मिली है,जांच कर कार्रवाई की जायेगी। तीन टीबी रोगियों को लिया गोद

देवरिया: जेल में तीन बंदी टीबी के रोगी हैं। तीनों रोगियों को जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी, चिकित्सक डा. हरिपाल व डा. संजय गुप्ता ने गोद लिया। कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत

देवरिया: सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर निपनिहा गांव के मोड़ के पास वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच शव की पहचान में जुट गई लेकिन देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक की उम्र 48 वर्ष है। काफी देर तक वह छटपटाता रहा। तत्काल कोई साधन या एंबुलेंस न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। सड़क हादसे में एक घायल

देवरिया: सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर भरथुआ के समीप तेज गति से आ रही एक चार पहिया वाहन की ठोकर से पांडेयपुर के लखना टोला निवासी कंहैया प्रसाद 65 वर्ष पुत्र नाथू गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। कंहैया के घर रिश्तेदार आए हुए थे। उनके लिए वे मछली लाने गए हुए थे। मछली लेकर घर आ रहे थे कि सड़क पार करते समय बोलेरो ने ठोकर मार दी। जिससे उनके सिर व सीने में गंभीर चोटे आई है।

chat bot
आपका साथी