कुर्ना नाले में डूबने से युवक की मौत, शव रखकर सड़क किया जाम

कुर्ना नाला में डूबे युवक का शव शुक्रवार की सुबह बरामद होने के बाद गुस्साए लोगों ने बरहज-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में दस नामजद समेत 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:15 PM (IST)
कुर्ना नाले में डूबने से युवक की मौत, शव रखकर सड़क किया जाम
कुर्ना नाले में डूबने से युवक की मौत, शव रखकर सड़क किया जाम

देवरिया: कुर्ना नाला में डूबे युवक का शव शुक्रवार की सुबह बरामद होने के बाद गुस्साए लोगों ने बरहज-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में दस नामजद समेत 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम मोहांव गांव का रहने वाला जरीफ 20 पुत्र रशीद बरहज लकड़ीहट्टा में काम कर गुरुवार की रात करीब दस बजे घर लौट रहा था। गांव के समीप कुर्ना नाले पर बने पुल पर बैठते समय अचानक पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा। पानी अधिक होने से वह डूबने लगा। मौके पर मौजूद बच्चों ने काली मंदिर पर पहुंचकर लोगों को उसके नाले में गिरने की जानकारी दी। लोगों व स्वजन ने मौके पर पहुंचकर नाले में उसकी तलाश की, लेकिन रात होने के कारण पता नहीं चल सका। अगले दिन सुबह पुलिस व गांव के लोगों ने उसकी तलाशी अभियान शुरू की। शव मिलने के बाद लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बरहज-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम समाप्त कराया। इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बढ़ई का कार्य करता था युवक

युवक बरहज के लकडीहट्टा स्थित एक दुकान पर बढ़ई का काम करता था। वह पांच भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। डेढ़ माह पूर्व ही उसके पिता रशीद की मौत हो गई थी। परिवार अभी घर के मुखिया के गम से उबर भी नहीं पाया था कि बेटे की मौत हो गई। मां हसीना, भाई महमूद, मुमताज, जावेद, मनउर का रो-रोकर बुरा हाल है। मेला देखने गई बालिका से छेड़खानी, आरोपित गया जेल

दो दिन पूर्व गुरुवार की रात मेला देखने गई बालिका के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपित अविनाश गोंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गांव की रहने वाली 12 वर्षीया बालिका बगल के चौराहे पर सहेलियों के साथ दशहरा का मेला देखने गई थी। इसी बीच गांव का ही अविनाश उससे छेड़खानी करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर युवक भाग गया। बालिका ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी