बरहज में युवक की गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता बरहजदेवरिया बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम करजहां में शुक्रवार की शाम य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:35 PM (IST)
बरहज में युवक की गोली मारकर हत्या
बरहज में युवक की गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता, बरहज,देवरिया :

बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम करजहां में शुक्रवार की शाम युवक की प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित बाइक से फरार हो गए। उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

22 वर्षीय विश्वजीत उर्फ रंटू पुत्र बुच्चू प्रसाद शाम को अपने गांव के दो युवकों के साथ गांव के बाहर आटा चक्की के समीप स्थित एक दुकान पर गए थे। इसी बीच बाइक से गांव के ही दो युवक पहुंचे और अपने पास बुलाकर रंटू के चेहरे के समीप गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। स्वजन का आरोप है कि हत्या में रंटू की पूर्व प्रेमिका के स्वजनों का हाथ है। रंटू एमटेक अंतिम वर्ष का छात्र थ। पिता बुच्चू प्रसाद खोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। --

दोपहर को दादा के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर लौटे थे रंटू के दादा तपेसर का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। रंटू के साथ ही गांव के लोग अंतिम संस्कार में गौरा घाट पर गए और दोपहर को अंतिम संस्कार कर घर लौट आए। शाम को अन्य कर्मकांड करने की तैयारी चल रही थी। इस बीच गांव के ही दो युवक आए और उनके साथ रंटू आटा चक्की के पास चले गए। खास बात यह है कि रंटू की 26 अप्रैल को शादी थी, दूल्हा बनने के पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। ------

देर रात बल पूर्वक पुलिस ने उठाया शव, पुलिस पर पथराव

देर रात बल पूर्वक पुलिस उठाया शव, पुलिस पर पथराव देवरिया: बरहज थाना क्षेत्र के करजहा गांव में युवक की हत्या के बाद युवक का शव स्वजन साढ़े चार घंटे से रोक रखा था। काफी मान मनौवल के बाद रात 10 बजे पुलिस ने शव को बलपूर्वक कब्जे में ले लिया। वाहन में शव ले जाते समय स्वजन व आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लोगों को दौड़ा कर पीटा, जिससे अफरा-तफरी मच गई । गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। अब शांति है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस टीम जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डा.श्रीपति मिश्र पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी