महिला रिक्रूटों का नहीं होगा पासिग आउट परेड

देवरिया में कोरोना के चलते महिला रिक्रूटों की पासिंग आउट परेड पर रोक लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:09 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:09 AM (IST)
महिला रिक्रूटों का नहीं होगा पासिग आउट परेड
महिला रिक्रूटों का नहीं होगा पासिग आउट परेड

देवरिया: शुक्रवार को पुलिस लाइन में 189 महिला रिक्रूटों का इस बार न तो पासिग आउट परेड होगा और न ही कोई उत्सव। कोरोना के संक्रमण के चलते अधिकारी उन्हें कर्तव्य की शपथ दिलाएंगे। एक दिन पहले गुरुवार की शाम बड़ा भोजन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उनके तैनाती स्थल को रवाना कर दिया जाएगा।

महिला रिक्रूट 30 दिसंबर 2019 से पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रही हैं, प्रशिक्षण पूरा हो गया है। इनमें बस्ती जिले की 54, संत कबीर नगर की 46, महराजगंज की 61, बलिया की 28 महिला रिक्रूट शामिल हैं।

एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि महिला रिक्रूटों का इस बार पासिग आउट परेड नहीं होगा। केवल शपथ दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी