गेहूं खरीद सिर्फ 36 फीसद, गति धीमी

देवरिया में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों की आवक काफी कम हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:15 PM (IST)
गेहूं खरीद सिर्फ 36 फीसद, गति धीमी
गेहूं खरीद सिर्फ 36 फीसद, गति धीमी

देवरिया : जनपद में गेहूं खरीद की रफ्तार धीमी है। अभी तक 85 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 36.45 फीसद खरीद हुई है। बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य में अब कोई खास अंतर नहीं है। बाजार में किसानों को तत्काल पैसा मिल जा रहा है। जबकि क्रयकेंद्र पर गेहूं बेचने के बाद किसानों को पैसा समय नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से किसान केंद्रों पर गेहूं बेचने से मुंह मोड़ रहे हैं। अभी किसानों का 92 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है।

बैतालपुर में हाट शाखा पर 16 हजार क्विटल के सापेक्ष 5600 क्विटल खरीद हुई है। बरारी के दिनेश मणि व बैतालपुर के महंथ यादव कहते हैं कि केंद्र पर बेचने के लिए दो दिन इंतजार करना पड़ता है। व्यापारी घर से आकर 1875 रुपये प्रति क्विटल देकर उठा ले जा रहे हैं। बरहज मे पांच हजार क्विटल के सापेक्ष चार हजार क्विटल खरीद हुई है। मोहांव के किसान राधेश्याम यादव कहते हैं कि गेहूं महंगा होगा। उसको सुरक्षित रख दिया गया है। करायल क्रय केंद्र पर 10 हजार क्विटल के सापेक्ष 9835 क्विटल खरीद हुई है। महुई के किसान अजय तिवारी व लबकनी के मारकंडेय तिवारी ने बताया कि समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य में खास अंतर नहीं है इसलिए केंद्र पर गेहूं नहीं बेच रहे हैं। एजेंसीवार क्रयकेंद्रों की संख्या

विपणन शाखा 04, पंजीकृत सहकारी समिति 03, एफटीओ 01, डीसीएफ 48, यूपीएसएस 22, यूपी एग्रो 06, नेफेड 09, कर्मचारी कल्याण निगम 04, भारतीय खाद्य निगम 01, पीसीयू 28, एनसीसीएफ 05 क्रय केंद्र हैं, जिसपर खरीदारी हुई है। - जिले का लक्ष्य 85 हजार मीट्रिक टन

- खरीद 3.07 लाख क्विटल

- क्रय केंद्र - 141

- उपलब्ध बोरे - 3.75 लाख

- गेहूं खरीद 592 करोड़ रुपये का

- किसानों को भुगतान 500 करोड़ रुपये गेहूं खरीद की रफ्तार धीमी है। 85 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 36.18 फीसद खरीद हुई है। अभी 92 करोड़ रुपये किसानों का भुगतान किया जाना है। खरीद बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

जितेंद्र यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

-----------

chat bot
आपका साथी