बिजली के जर्जर पोल व तार बदलने पर जोर

देवरिया के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में एमडी के निर्देश पर हुई बैठक में योजना पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:26 AM (IST)
बिजली के जर्जर पोल व तार बदलने पर जोर
बिजली के जर्जर पोल व तार बदलने पर जोर

देवरिया : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रविद्र प्रताप मल्ल की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें अधूरे कार्यों को पूर्ण करने तथा जर्जर पोल व तार बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर आपूर्ति को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।

पूर्व विधायक ने कहा कि विभिन्न योजनाएं लंबित हैं। इनको संबंधित कंपनी से वार्ता कर पूर्ण कराया जाय। मीटर लगाने में तेजी लाएं। रीडिग लेकर समय से बिल नहीं भेजा जा रहा है। उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध कराया जाय। जिन गांवों का विद्युतीकरण नहीं हुआ है। वहां कार्य पूरा किया जाए। धान का बेहन डालने का समय है।

उमानगर, देवरिया रामनाथ, शिवपुरम, सिरसिया, भुजौली में ट्रांसफार्मर व पोल लगाने के निर्देश एमडी ने दिया है। अधीक्षण अभियंता सतगुरु श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता रामसेवक राम, बृजभान सिंह, बृजेश कुमार, एसडीओ वीके जायसवाल, नवदीप सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी भुवनेश्वर मिश्र मौजूद रहे।

------------------

chat bot
आपका साथी