जरूरतमंदों की सहायता करें स्वयंसेवक: डा. उदयभान

प्राचार्य डा. पूनम राय ने कहा कि एनएनएस सब में समानता की भावना का विकास करता है। वकार्यक्रम अधिकारी विवेक सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:56 AM (IST)
जरूरतमंदों की सहायता करें स्वयंसेवक: डा. उदयभान
जरूरतमंदों की सहायता करें स्वयंसेवक: डा. उदयभान

देवरिया: श्रीभगवान दत्त महिला महाविद्यालय ककवल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर के प्राचार्य डा. उदयभान कहा कि स्वयंसेवकों को आगे बढ़कर समाज में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डा. पूनम राय ने कहा कि एनएनएस सब में समानता की भावना का विकास करता है। वकार्यक्रम अधिकारी विवेक सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रगति मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय में आयोजित रंगोली, निबंध एवं खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर तारा यादव, सावित्री यादव, नीलू मिश्रा, पलवी, जया, शालिनी,अरुण समेत सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। स्वयसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

देवरिया: भटनी के राम गुलाम राय पी जी कालेज बनकटाशिव सल्लहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गों को प्रौढ साक्षरता भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए जागरूक किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. राधारमण मिश्र ने कहा कि साक्षर व्यक्ति ही अपना समाज व देश का विकास करने मे सहायक सिध्द हो सकता है ।अनिल सिंह, डा. अवधेश तिवारी संदीप कुमार सोनकर, जयप्रकाश प्रजापति कमलेश गुप्त नीरज मिश्र ने भी अपनी बात रखी।

इसी क्रम में देवरिया बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज भटनी व बहादुर यादव मेमोरियल महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक जागरूकता रैली निकाली। मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी के चिकित्सक डा. मिथिलेश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मिट्टी की आकृतियां बना बच्चों ने दिखाई मेधा

देवरिया: बरहज के नंदना वार्ड पश्चिमी स्थित इंडियन डायवर्सिटी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बच्चों के मध्य मिट्टी के विभिन्न आकृतिया बनाने की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने मिट्टी ने विभिन्न प्रकार की आकृति बना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लवली मोदनवाल, रूही तिवारी, आदित्य भार्गव, वैष्णवी सिंह, पल्लवी गुप्ता,शिवांगी गुप्ता,दिव्यांशु सिंह, रोशनी यादवकृष्ण मिश्रा ने श्रेष्ठ आकृतियां बनाई। इस दौरान। छोटेलाल तिवारी, प्रधानाध्यपक केशवानंद तिवारी, इंद्रशन सिंह, सुमित यादव, संगीता पांडेय, रोशनी पांडेय, ममता वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी