भ्रष्टाचार को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

जब तक विकास कार्यों के लेखा-जोखा सम्बंधित सूचना नहीं मिलेगी यह अनिश्चित कालीन उपवास जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:49 PM (IST)
भ्रष्टाचार को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
भ्रष्टाचार को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

देवरिया:बनकटा विकास खंड के ग्राम कडसरवा बुजुर्ग के ग्रामीण विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार व जनसूचना के तहत मांगी गई सूचना न मिलने को लेकर स्थानीय विकास खंड परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए । ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों में सेक्रेटरी और प्रधान की मिलीभगत से विकास कार्यों का धन गलत तरीके से आहरित कर लिया गया है और कोई काम धरातल पर नहीं हुआ है । इस संबंध में जनसूचना के तहत सूचना मांगी गई थी और अनेकों बार लिखित शिकायत भी की गई थी। लेकिन न तो सूचना मिली और न ही शिकायत पर कोई कार्रवाई हुई। बीडीओ की अनुपस्थिति में लिपिक ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। इस दौरान मुख्य रूप से रामनारायण, रामाशंकर, राम अशीष, लक्ष्मीकांत, अरविद कुमार, हरेलाल सिंह, मकसूदन कुशवाहा, शंकर कुमार, लाल बहादुर, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी