खेतों में पानी से सूख रहीं सब्जी की फसल

सब्जी की खेती करने वाले किसानों में मायूसी किसानों के समक्ष उत्पन्न हुआ रोजी रोटी का संकट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:07 PM (IST)
खेतों में पानी से सूख रहीं सब्जी की फसल
खेतों में पानी से सूख रहीं सब्जी की फसल

जागरण संवाददाता, पड़री बाजार, देवरिया : लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिता बढ़ गई है। अतिवृष्टि के कारण खेतों में खड़ी किसानों की सब्जी की फसल सूखने लगी है। हजारों की लागत लगाकर अच्छी आमदनी करने का सपना पाले किसानों को अब रोजी-रोटी की भी चिता सताने लगी है। ऐसे किसान ज्यादा परेशान हैं जिसके पास आय का एक मात्र साधन सब्जी की खेती है।

क्षेत्र के मदन महुअवा के किसान भोला भगत कहते हैं कि उधर लाकडाउन होने के कारण बाजारों में सब्जी नहीं पहुंच पाया जिसके चलते सब्जी औने-पौने दाम में बेचना पड़ा तथा इस समय हुई लगातार बारिश ने फसल बर्बाद कर दी है। सिसवार के रहने वाले सत्येन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार लगातार हुई बारिश से खेतों में खड़ी सब्जी की फसल सूखने लगी है। लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो गया है। सब्जी की खेती ही रोजी-रोटी का जरिया है, समझ में नहीं आ रहा जीवन कैसे चलेगा। कोला गांव के इन्द्रजीत गुप्ता के खेत में खड़ी भिण्डी की फसल सूखने लगी है। अत्यधिक बारिश के कारण पानी जमा होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वह कहते हैं कि हजारों रुपये की लागत भी बेकार गया। सब्जी बेचकर अच्छी आमदनी हो जाती थी जिससे परिवार चलाना सुगम हो जाता था। इस वर्ष खर्च कैसे चलेगा? इस बात को लेकर तनाव बना हुआ है। पड़री पांडेय के युवा किसान सुदामा कुशवाहा खेतों में सूखते सब्जी की फसल को देख काफी आहत हैं और वे सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहते हैं कि यदि सरकार मदद नहीं करेगी हम सब्जी किसानों को भूखे मरना पड़ेगा। ऐसी ही बातें कोल्हुआ के किसान परमात्मा कुशवाहा, पड़री बाजार के लालबाबू कुशवाहा, जमुई के जगदीश कुशवाहा एवं बटोरही के छट्ठू कुशवाहा आदि ने कही।

chat bot
आपका साथी