सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालयों में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार को महाविद्यालय से लेकर परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 11:50 PM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालयों में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालयों में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम

देवरिया: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार को महाविद्यालय से लेकर परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

भटनी संवाददाता के अनुसार बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज परिसर में गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी ज्योति प्रथम, अंजली विश्वकर्मा द्वितीय व कुमारी रेशमा खातून तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक अजय यादव ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि यातायात के प्रति जागरूक रहें। बिना हेमलेट के बाइक न चलाएं। इस दौरान ाप्राचार्य डा. विनोद यादव, विजय यादव, पवन कुशवाहा, डा.राम मनोहर यादव, कृष्ण मुरारी कुशवाहा, डा.राजीव पांडेय मौजूद रहे। पथरदेवा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और चित्र बनाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने परिषदीय विद्यालय शाहपुर शुक्ल में छात्र व लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरदेवा, शाहपुर शुक्ल, कंठी पट्टी, मलवाबार बनरही, महुआडीहां, विशुनपुरा, बंजरिया, फरेंदा समेत अन्य विद्यालयों में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बरहज संवाददाता के अनुसार बीआरडीबीडी पीजी कालेज आश्रम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा.अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, यातायात नियम का पालन करने से दुर्घटना को रोका जा सकता है। प्राचार्य डा.अजय कुमार मिश्र ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल से बातचीत न करें। संगोष्ठी को राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डा. दर्शना श्रीवास्तव, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. विजय प्रकाश पांडेय, हिदी विभागाध्यक्ष डा. रविद्र उपाध्याय तथा वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव ने संबोधित किया। उधर गौरीबाजार के इंदूपुर राजकीय इंटर कालेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा.विनय कुमार रावत समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी