निजी अस्पताल पर इलाज कराने गए लोगों का हंगामा

शहर के साकेत नगर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को लेकर परिवार के सदस्य इलाज कराने निजी अस्पताल पर पहुंचे जहां कर्मचारियों ने पर्ची कटाने और कतारबद्ध तरीके से मरीज दिखाने की बात कही। इसके बाद मरीज के तीमारदार कर्मचारियों से उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:01 AM (IST)
निजी अस्पताल पर इलाज कराने गए लोगों का हंगामा
निजी अस्पताल पर इलाज कराने गए लोगों का हंगामा

देवरिया: शहर के ट्यूबवेल कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल पर इलाज कराने गए लोगों ने शुक्रवार की शाम हंगामा किया। साथ ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई की। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।

शहर के साकेत नगर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को लेकर परिवार के सदस्य इलाज कराने निजी अस्पताल पर पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने पर्ची कटाने और कतारबद्ध तरीके से मरीज दिखाने की बात कही। इसके बाद मरीज के तीमारदार कर्मचारियों से उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई। लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका। इसके बाद तीमारदार मरीज लेकर वापस लौट गए। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी