यूपी बोर्ड: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो छात्र पकड़ाए

यूपी बोर्ड परीक्षा में शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुरगढ़ में दूसरे की जगह परीक्षा देते दो छात्रों को सचल दल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। केंद्र व्यवस्थापक व्यासमुनि चौबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:05 AM (IST)
यूपी बोर्ड: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो छात्र पकड़ाए
यूपी बोर्ड: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो छात्र पकड़ाए

देवरिया: यूपी बोर्ड परीक्षा में शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुरगढ़ में दूसरे की जगह परीक्षा देते दो छात्रों को सचल दल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। केंद्र व्यवस्थापक व्यासमुनि चौबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट इमाम हसन द्वारा जांच की जा रही थी। लोरिक पुत्र गिरधारी निवासी सेमरा धूसी कुशीनगर के नाम पर संदीप पुत्र नागेंद्र निवासी बटेसरा थाना कसया कुशीनगर द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। रामज्ञान कश्यप पुत्र सर्वदेव निवासी पलक धारी कसया कुशीनगर दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा था। थानाध्यक्ष तरकुलवा जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

------------------------------------

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जाना परीक्षा का हाल

तरकुलवा: संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर माध्यमिक शिक्षा योगेंद्रनाथ ¨सह ने शनिवार को तरकुलवा के शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुरगढ़, नवतप्पी इंटरमीडिएट कालेज, पाना देवी इंटरमीडिएट कालेज सरैनी में परीक्षा का हाल जाना। सरौनी के छात्रों का सत्यापन प्रपत्र पर फोटो चस्पा नहीं मिला, जिस पर नाराजगी जताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को फटकार लगाई।

chat bot
आपका साथी