कोरोना से दो की मौत, एआरओ सहित 392 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता देवरिया जिले में कोरोना हर रोज लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:41 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, एआरओ सहित 392 कोरोना पाजिटिव
कोरोना से दो की मौत, एआरओ सहित 392 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना हर रोज लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। सोमवार को दो लोगों की मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में 38 वर्षीय मुकेश चौहान निवासी नेता व 59 वर्षीय उमेश प्रसाद निवासी छापरा सलेमपुर शामिल हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 106 हो गई है। सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 392 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। विकासखंड तरकुलवा के एआरओ अर्जुन राम, अशोक कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा ,चंद्र सेन कुशवाहा, व राजू चौरसिया शामिल हैं।

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 9047 हो गई है। सोमवार को 86 लोग स्वस्थ हुए। अभी तक कुल 6944 लोग स्वस्थ हुए हैं। होम आइसोलेशन में 1750 संक्रमितों व कोविड अस्पताल में 93 संक्रमितों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 1999 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना की जांच करा रहा है, जिससे कोरोना के संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।

तरकुलवा संवाददाता के अनुसार विकासखंड तरकुलवा के एआरओ सहित पांच कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । इसके बाद विकास खंड परिसर को सैनिटाइज कराया गया।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि सोमवार को कोरोना से दो मौतें हुई हैं। 392 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना के प्रति लोगों को स्वयं बचाव करना होगा। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। 68 यात्रियों की जांच में चार मिले कोरोना पाजिटिव

भटनी, देवरिया: रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली व मुंबई से आने वाले 68 यात्रियों की कोरोना जांच की, जिसमें चार यात्री कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी की टीम ने रविवार को दिल्ली से आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस के 25 यात्रियों की कोविड 19 की एंटीजन जांच की, जिसमें दो महिलाएं कोरोना पाजिटिव मिली है। इसी प्रकार शाम को काशी एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी छपरा गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में 43 यात्रियों की जांच की गई। जिसमें एंटीजन किट से जांच में दो कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सैंपलिग टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, राम प्रताप प्राविधिक सहायक तथा परशुराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी