अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पटरी व्यवसायी

जिलाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ठेला व पटरी व्यवसायी सिविल लाइन रोड पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:42 AM (IST)
अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पटरी व्यवसायी
अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पटरी व्यवसायी

देवरिया: सिविल लाइन रोड से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को जिला फुटपाथ ठेला एवं पटरी व्यवसायी समिति के बैनर तेल ठेला व पटरी व्यवसायी सड़क पर उतर गए। इस दौरान एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट व नगर पालिका पहुंच प्रदर्शन किया। अंत में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह व ईओ रोहित सिंह को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा।

जिलाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ठेला व पटरी व्यवसायी सिविल लाइन रोड पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोग ठेला व पटरी पर अपनी दुकान सजा कर दो जून की रोटी एकत्रित करते हैं। लेकिन मंगलवार को बिना सूचना के नगर पालिका व पुलिस-प्रशासन सिविल लाइन रोड व एसपी कार्यालय के सामने ठेला व पटरी पर दुकान लगाने वाले लोगों को हटा दिया गया। उनका सामान भी फेंक दिया गया। अब गरीबों के परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। नगर पालिका प्रशासन पांच साल पहले लाइसेंसी भी दिया है। अगर दुकानें हटाई गई हैं तो इसका इंतजाम भी प्रशासन को ही करना चाहिए।

इस दौरान एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने समझा-बुझाकर उन्हें हटा दिया। नगर पालिका ईओ को मांग पत्र सौंप कर गुहार लगाई। इस दौरान राजू गुप्ता, मंटू बाबू जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता, माखन, सत्य प्रकाश, दीपू जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, नंदलाल राजभर, विष्णु दयाल, आनंद सोनकर, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे। सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

रामपुर कारखाना नगर पंचायत के ठाकुर रामेश्वर वार्ड नंबर 4 में ईश्वर मद्धेशिया की मकान से पश्चिम वाली सड़क में शौचालय की टंकी बनाकर के रास्ता अतिक्रमण को लेकर नगर वासियों तथा सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग कीहै।

दिए गए शिकायती पत्र में नगर वासियों का कहना है कि उक्त वार्ड में ईश्वर मद्धेशिया की मकान से पश्चिम वाली सड़क में लगभग 10 वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा जबरिया शौचालय की टंकी बनाकर के सड़क को अतिक्रमण कर लिया है। जिससे दो पहिया चार पहिया वाहनों का आना-जाना कठिन हो गया है। मोहल्ले में रहने वाले लोगों की बहू बेटियों की शादी आदि मांगलिक कार्य पड़ जाने से में दरवाजे तक कोई भी बाहर नहीं जा पाता। ऐसे में जनहित को देखते हुए उक्त अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है। पत्रक सौंपने वालों में वार्ड नंबर 4 की सभासद उषा देवी, सुरेश यादव, दिनेश कुमार, बदरुद्दीन, संजय कुमार, मनौवर आलम, शाहनाज, हरेंद्र मद्धेशिया, राजन, पारसनाथ, शिबू, बुची देवी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी