आज 75 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य

सोमवार को जिले के 392 स्थानों पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। जिले में हर दिन निर्धारित 25 हजार की जगह 75 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी। अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का जोर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:35 PM (IST)
आज 75 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य
आज 75 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य

देवरिया: सोमवार को जिले के 392 स्थानों पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। जिले में हर दिन निर्धारित 25 हजार की जगह 75 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी। अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का जोर है।

विकास भवन के गांधी सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 16 जनवरी से जिले में वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई। जबकि जुलाई माह से 18 वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 22 लाख 78 हजार 836 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। अभी तक 18 से 44 वर्ष आयु के 9 लाख 57 हजार 120 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिले में कुल 20 लाख 35 हजार 478 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 15 लाख 66 हजार 779 प्रथम डोज के हैं। इन केंद्रों पर लगेगा टीका

शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनाथ देवरिया, चकियवा सोमनाथ, आंगनबाड़ी केंद्र नई कालोनी, भगवान चौराहा, राघवनगर, कैलाशपुरी, अबूबकर नगर, जिला महिला अस्पताल, चकियवा, गरुलपार में मस्जिद के पास, महिला थाना के सामने, उमा इलेक्ट्रानिक के पास, हरिजन प्राथमिक विद्यालय, रौनियार टोला में टीका लगेगा। इसके अलावा सलेमपुर में 22, बनकटा में 24, भाटपाररानी में 25, लार में 25, भटनी में 25, भागलपुर में 24, महेन में 23, रुद्रपुर में 20, भलुअनी में 25, गौरीबाजार में 27, मझगांवा में 24, बैतालपुर, रामपुर कारखाना में 20-20, पथरदेवा में 22, देसही देवरिया में 29, तरकुलवा में 19 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। तकरीबन 25 दिनों से जिले में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिले हैं। रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 2369 की रिपोर्ट निगेटिव रही। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान करने और उनके इलाज को लेकर गंभीर है। ऐसे में जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण अंचलों में कोरोना की जांच की जा रही है। संक्रमण नहीं होने के बाद भी एहतियात के तौर पर यह कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी