आज 6300 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, तैयारी पूरी

सीएमओ डा. आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को जिले के सभी चिकित्साधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 02:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 02:06 AM (IST)
आज 6300 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, तैयारी पूरी
आज 6300 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, तैयारी पूरी

देवरिया: जिले में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 12 टीकाकरण केंद्रों पर 6300 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 28 व 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा।

सीएमओ डा. आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को जिले के सभी चिकित्साधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। जिसमें एसीएमओ डा. बीपी सिंह, एसीएमओ डा. संजय चंद, महिला सीएमएस डा. अल्पना रानी, डा. आरके श्रीवास्तव, डब्लूएचओ के एसएमओ डा. अंकुर, यूनिसेफ के डीएमसी डा. हसन फईम आदि मौजूद रहे। आने वाली है 11500 कोरोना वैक्सीन

जिले को 14 हजार 700 कोविड वैक्सीन मिला है। 11 हजार 500 वैक्सीन और आने वाली है। शुक्रवार को जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल,पीएचसी रामनाथ देवरिया, पीएचसी चकियवा, पीएचसी सोमनाथ, सीएचसी भटनी, सीएचसी देसई देवरिया, सीएचसी रुद्रपुर, सीएचसी तरकुलवा, सीएचसी लार, सीएचसी गौरी बाजार, सीएचसी सलेमपुर पर 100-100 लोगों का वैक्सीनेशन होना है।

टीकाकरण केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई वैक्सीन

सभी टीकाकरण केंद्रों पर जिला अस्पताल स्थित डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चेन यूनिट से पुलिस की कड़ी निगरानी में वैक्सीन रवाना कर दी गई। 22 जनवरी को 2200, 28 जनवरी को 2200 और 29 जनवरी को 1900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई। हर केंद्र पर संभावित प्राथमिक उपचार के लिए दवा व अन्य उपकरण रख दिए हैं।

1028 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया: मेडिकल कालेज गोरखपुर से गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1028 की रिपोर्ट निगेटिव आई। पाजिटिव की रिपोर्ट शून्य है। ऐसे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6745 है। कोरोना से अभी तक 6576 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 95 लोगों को कोरोना अभी तक मौत की नींद सुला चुका है। जिले में सक्रिय केस की संख्या 74 है। गुरुवार को जिले में 13 लोगों की जांच की गई। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में कोरोना की लगातार जांच की जा रही है। सीएमओ डा. आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि आज एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं आए हैं। धीरे धीरे कोरोना का संक्रमण जिले में कम हो रहा है।

chat bot
आपका साथी