लूट व चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए रात में करें गश्त

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के लिए सभी सतर्क रहें। कच्ची के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाएं। चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक के लिए रात में गश्त व क्षेत्र में भ्रमण करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:30 PM (IST)
लूट व चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए रात में करें गश्त
लूट व चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए रात में करें गश्त

देवरिया: पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के लिए सभी सतर्क रहें। कच्ची के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाएं। चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक के लिए रात में गश्त व क्षेत्र में भ्रमण करें। वह शनिवार की शाम पुलिस लाइंस स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने लंबित जनशिकायतों का सही व गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। बीट पुलिस अधिकारी प्रणाली को प्रभावी बनाने व मिशन शक्ति फेज-तीन को और प्रभावी बनाने के लिए महिलाओं के बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाएं। त्योहार को देखते हुए बैंकों पर विशेष सतर्कता बरतें। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिग करें। सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। छोटी बातों का संज्ञान लें। इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखें। डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित बैठक करें। सी-प्लान एप डाउनलोड कर संभ्रांत व्यक्तियों से बात करें। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, ईनामी, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करें। शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करें। सड़कों से अतिक्रमण हटवाएं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करें। भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि अगर अपनी शिकायत लेकर थाने पर आए तो उसे गंभीरता से सुना जाए और उसका समाधान कराया जाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर कपिलमुनी सिंह, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अम्बिका, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी पंचमलाल, क्षेत्राधिकारी बरहज देवानन्द आदि मौजूद रहे। प्रशस्ति पत्र सौंपा

एसपी ने खामपार थाने के बीट पुलिस अधिकारी सूरज कुशवाहा व अरविद कुशवाहा को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार की तरफ से दिए गए प्रशस्ति पत्र को सौंपा।

chat bot
आपका साथी