कोरोना से तीन की मौत, 54 नए संक्रमित

देवरिया जिले में मृतकों की संख्या 63 हो गई है। अब तक 5400 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 54 नए संक्रमित
कोरोना से तीन की मौत, 54 नए संक्रमित

देवरिया: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शनिवार को महिला अस्पताल स्थित एम एच विग एल वन अस्पताल में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 40 वर्षीय कृष्ण कुमार निवासी गमउर गोपाल देवरिया, 65 वर्षीय चंपा देवी निवासी सिधुआ, रामपुर कारखाना, 85 वर्षीय दर्शन राव निवासी मादापुर रुद्रपुर शामिल हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 63 हो गई है। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई जांच रिपोर्ट में 54 पॉजिटिव व 366 निगेटिव पाए गए। रुद्रपुर में बैंक के शाखा प्रबंधक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

संक्रमितों की संख्या 5400 हो गई है। अब तक 4546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 791 हैं। पॉजीटिव मरीजों में न्यू कालोनी, साकेत नगर के अलावा रुद्रपुर, सलेमपुर, बरहज क्षेत्र के लोग शामिल हैं। तरकुलवा के कनकपुरा में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना की जांच की।

सीएमओ डॉ आलोक कुमार पांडेय ने कोरोना से तीन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि 54 नए संक्रमित मिले हैं। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वहां स्वास्थ्य विभाग निरोधात्मक कार्य में जुट गया है।

बैंक परिसर सील

रुद्रपुर, देवरिया: उपनगर के यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को पाजिटिव आई है। बैंक परिसर को सील कर दिया गया। बैंक को सैनिटाइज किया गया। चिकित्सा अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सभी बैंक कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी