राजकीय बाल गृह भेजे गए तीन बाल मजदूर

देवरिया के सलेमपुर में मजदूरी करवा रहे थे दुकानदार टीम ने पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:00 AM (IST)
राजकीय बाल गृह भेजे गए तीन बाल मजदूर
राजकीय बाल गृह भेजे गए तीन बाल मजदूर

देवरिया: जिले में बाल मजदूरी रोकने के लिए नो चाइल्ड लेबर अभियान शुरू हो गया है। सलेमपुर में छापेमारी में मिठाई व चाय दुकान पर काम करते तीन बाल मजदूर मिले। जिन्हें राजकीय बाल गृह बालक भेजा गया।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिले में बाल मजदूरी रोकने व बाल मजदूरों को मुक्त कराकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का निर्देश दिया है। एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश की अगुवाई में शनिवार को गांधी चौक की दुकानों, होटलों, रेलवे स्टेशन आदि पर छापेमारी की गई। माखन भोग मिष्ठान से एक और अशोक चाय व मिठाई दुकान पर दो किशोर काम करते हुए मिले। बाल मजदूरों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव निकला। उसके बाद किशोरों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उम्र का परीक्षण किया गया। तीनों किशोरों की उम्र करीब 15 वर्ष बताई गई। बाल कल्याण समिति ने उनकी देखरेख व संरक्षण के लिए राजकीय बाल गृह बालक भेजने का आदेश दिया। टीम में बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रमन कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सलेमपुर मनोज कुमार, अश्वनी सिंह, हरिकांत के अलावा चाइल्ड लाइन रेलवे, चाइल्ड लाइन कोलैब, खुला आश्रय गृह, श्याम सुंदर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी