आक्सीजन व जरूरी दवाओं की न हो कमी

जागरण संवाददाता देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि कोविड चिकित्सालय में आक्सीजन सिले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:45 PM (IST)
आक्सीजन व जरूरी दवाओं की न हो कमी
आक्सीजन व जरूरी दवाओं की न हो कमी

जागरण संवाददाता, देवरिया: डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि कोविड चिकित्सालय में आक्सीजन सिलेंडर व जरूरी दवाओं की उपलब्धता में कमी नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मरीजों के इलाज में चिकित्सक कोताही नहीं बरतेंगे।

वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक आरटीपीसीआर सैंपलिग अधिक से अधिक संख्या में कराएं। आरबीएसके टीम के साथ जूम मीटिग करें। बस व रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाकर जांच की जाए। इसके लिए अलग से टीम गठित कर उन्हें इस कार्य में लगाया जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के पास निर्धारित किट, केयर टेकर व अन्य सुविधाओं के बारे में पता करें। उन्होंने सीएमओ डा.आलोक पांडेय, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एएम वर्मा व नोडल अधिकारी कोविड-19, एल-1 व एल-2 डा.संजय चंद आक्सीजन, दवाएं व अन्य संसाधनों की पूर्ति अनिवार्य रूप से करें। एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने कहा कि एमसीएच विग में साफ-सफाई संतोषजनक है। मरीजों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

गुणवत्ता भी सही पाई गई। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसीएमओ डा.एसके चौधरी, डा.सतीश सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. वीपी सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरपी यादव,कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

--

प्रतिदिन सूचनाएं उपलब्ध कराए स्वास्थ्य विभाग

- डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन दो बार सूचनाएं उपलब्ध कराएगा, जिसमें आईसीयू, आइसोलेशन बेड, क्रियाशील एंबुलेंस, आक्सीजन की आवश्यकता व खपत, उपलब्ध आक्सीजन, रेमडेसिविर व इंटिलेटर की उपलब्धता, क्रियाशील वेंटीलेटर, कुल आक्सीजन बैकअप (दिन या घंटों में)आदि शामिल है। इसके लिए सीएमओ अपने कार्यालय के किसी वरिष्ठ कर्मी को नामित करें, जो प्रतिदिन सूचना कैंप कार्यालय को उपलब्ध कराएगा।

chat bot
आपका साथी