मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 12:06 AM (IST)
मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देवरिया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज को सौंपा।

संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय ने कहा कि वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। उन्हें कम से कम 15 हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने, शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा देने, सामूहिक जीवन बीमा का लाभ देने, शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को संज्ञेय अपराध घोषित करने सहित 38 मांगों को लेकर संघ आंदोलन कर रहा है। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष दिग्विजय नाथ सिंह, कविद्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, गोपाल प्रसाद, अगम स्वरूप, गुलाब यादव, विशुनदेव यादव, शाकिर अली, शिवेंद्र तिवारी, विनय कुमार तिवारी, चंद्रभूषण सिंह, रामदरश सिंह, संदीप कुमार मल्ल, अवनीश चौरसिया मौजूद रहे। शहीद भगत सिंह ने नाम पर होगी सड़क

देवरिया : शहर के राम गुलाम टोला पूर्वी में शहीद भगत सिंह के नाम से सड़क बनेगी। सोमवार को सड़क निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया।

सभासद अजय सिंह व अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह सड़क मुन्ना सिंह के मकान से मनोज सिंह की मकान तक बनेगी। सड़क की पटरी की इंटरलाकिग व दोनों पटरी पर नाला का निर्माण होगा। 54 लाख 52 हजार रुपये इस सड़क के निर्माण पर खर्च होगा। सभासद ने कहा कि पूरे शहर में शहीद भगत सिंह के नाम से कोई सड़क नहीं थी। इसलिए इस सड़क का नाम रखा जा रहा है। इस दौरान अरुण सिंह, राजन, संजय ओझा, मुन्ना सिंह, प्रमोद शर्मा, अमित विश्वकर्मा, अशोक वर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, आकाश सिंह, गोलू यादव, विशाल राव, राम इकबाल सिंह, दीपक सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी