शराब तस्करों से बात कराने वाले सिपाहियों की रिपोर्ट तलब

देवरिया में पुलिस अभिरक्षा में मोबाइल से बात कर रहे थे शराब तस्कर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:47 PM (IST)
शराब तस्करों से बात कराने वाले सिपाहियों की रिपोर्ट तलब
शराब तस्करों से बात कराने वाले सिपाहियों की रिपोर्ट तलब

देवरिया: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पुलिस अभिरक्षा में शराब तस्कर से मोबाइल पर बात कराना पुलिस कर्मियों को अब महंगा पड़ेगा। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने इंस्पेक्टर कोतवाली से रिपोर्ट तलब की है।

मंगलवार की रात सोनूघाट के समीप से जिले की एसओजी टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। जेल जाने से पहले सभी आरोपितों को कोतवाली पुलिस मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले गई। जहां मोबाइल पर तस्कर बात करते हुए हथकड़ी के साथ नजर आए। जागरण ने 24 सितंबर के अंक में पेज संख्या पांच पर एसओजी टीम को कुचलने का किया प्रयास शीर्षक से खबर व मोबाइल पर बात कर रहे तस्करों की फोटो प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह से ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट मांगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला गंभीर है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी