कयासबाजी का दौर खत्म, आज प्रकाशित होगी आरक्षण सूची

विकास भवन के गांधी सभागार में ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षित वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार करने में एडीओ पंचायत व बीडीओ जुटे थे। सोमवार को पूरे दिन जिलाधिकारी अमित किशोर ने अपनी निगरानी में सूची की जांच कराई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:31 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:31 AM (IST)
कयासबाजी का दौर खत्म, आज प्रकाशित होगी आरक्षण सूची
कयासबाजी का दौर खत्म, आज प्रकाशित होगी आरक्षण सूची

देवरिया: कयासबाजी व बेकरारी का दौर अब खत्म हो गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रस्तावित सूची बनकर तैयार हो गई। जिलाधिकारी ने सोमवार की देर शाम प्रस्तावित सूची पर अपनी मुहर लगा दी। मंगलवार की सुबह इसे जनसाधारण की सूचना के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर चस्पा किया जाएगा।

विकास भवन के गांधी सभागार में ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षित वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार करने में एडीओ पंचायत व बीडीओ जुटे थे। सोमवार को पूरे दिन जिलाधिकारी अमित किशोर ने अपनी निगरानी में सूची की जांच कराई। डीएम के अलावा सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीआरओ अमृतलाल बिद, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज जांच कर रहे कर्मचारियों पर नजर बनाए हुए थे। अफसरों व कर्मचारियों ने सूची प्रकाशन से पहले सभी खामियों को दूर करने के लिए पूरे दिन मेहनत की। तब जाकर देर शाम सूची तैयार हुई। जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने स्वीकृति प्रदान की। इस कार्य में एसडीएम, बीडीओ, एडीओ पंचायत के अलावा अन्य विभागों के जानकार लोगों को लगाया गया था।

डीएम अमित किशोर प्रस्तावित सूची बनकर तैयार हो गई है। इसे मंगलवार को सभी संबंधित जगहों पर प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद आपत्तियां ली जाएगी। जिसका निस्तारण किया जाएगा। चार से आठ मार्च तक ली जाएगी आपत्ति

चार से आठ मार्च तक प्रस्तावित आवंटन आरक्षण के विरुद्ध आपत्ति विकास खंड कार्यालय या डीपीआरओ कार्यालय या डीएम कार्यालय में प्राप्त की जाएगी। आपत्ति प्राप्त करने की अवधि समाप्ति के अगले दिन नौ मार्च को सभी आपत्तियां डीपीआरओ कार्यालय में एकत्र की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति 10 से 12 मार्च के बीच इसका निस्तारण करेगी। इस समिति में सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, डीपीआरओ सदस्य सचिव शामिल हैं। आपत्तियों का निस्तारण के बाद 13 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 15 मार्च को इसे पंचायती राज निदेशालय को भेज दिया जाएगा। तैनात किए गए रिटर्निंग अफसर

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी सोलह विकास खंडों में रिटर्निंग अफसरों व न्याय पंचायत स्तर पर सहायक रिटर्निंग अफसरों की तैनाती कर दी गई है। आरओ व एआरओ ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव को सकुशल संपन्न कराएंगे। इसके लिए डीएम अमित किशोर ने नियुक्ति आदेश जारी किया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव को रामपुर कारखाना, अपर जिला संख्याधिकारी आलोक सिंह को पथरदेवा, जिला कृषि अधिकारी मु.मुजम्मिल को देसही देवरिया, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड देवरिया विक्रांत वर्मा को लार, भूमि संरक्षण अधिकारी संतलाल गुप्ता को भागलपुर, जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी को भलुअनी, एआर कोआपरेटिव सुरेंद्र कुमार मौर्य को गौरीबाजार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल को तरकुलवा, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश गुप्ता को सलेमपुर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतनशंकर ओझा को रुद्रपुर, अधिशासी अभियंता सिचाई खंड देवरिया दुर्गेश गर्ग को देवरिया, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सलेमपुर बलवंत कुमार को भाटपाररानी, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नवीन कुमार सिंह को भटनी, जिला बचत अधिकारी अनित कुमार को बरहज, जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला को बनकटा, जिला उद्यान अधिकारी सीताराम यादव को बैतालपुर का रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। वहीं रामपुर कारखाना व पथरदेवा में 8-8, देसही देवरिया में सात, लार, भागलपुर, देवरिया व गौरीबाजार में 12-12, भलुअनी में 14, तरकुलवा में छह, सलेमपुर में 16, रुद्रपुर में 13, भाटपाररानी में 10, भटनी में 13, बरहज, बनकटा व बैतालपुर में 11-11 सहायक रिटर्निंग अफसर तैनात किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी