श्रीराम के खीर खाते ही जयकारे से गूंज उठा पंडाल

देवरिया में रामलीला में श्रीराम विवाह का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 01:00 PM (IST)
श्रीराम के खीर खाते ही जयकारे से गूंज उठा पंडाल
श्रीराम के खीर खाते ही जयकारे से गूंज उठा पंडाल

देवरिया: पकड़ी बाजार क्षेत्र के पकड़ी बाजार में सीताराम रामलीला रंगमंच आयोजित रामलीला के सातवें दिन भगवान राम के विवाह के बाद माता जानकी कि सखियों ने गीत गाकर भगवान श्रीराम से हंसी मजाक के बीच खीर खाने के लिए कहा। भगवान राम ने खीर खाने लिए नेग की मांग की। पंडाल में बैठी महिलाओं ने माता जानकी की सखी के रूप में नेग के रूप में नकदी और आभूषण दिए। श्री राम ने जैसे ही खीर खाई तो पंडाल में जयकारे लगने लगे। इसके पूर्व भगवान राम की आरती राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने की ।

आशुतोष जायसवाल, डब्लू पाठक, प्रमोद मिश्रा, ज्ञान दीप पांडेय, नवीन यादव, श्यामनारायण गोंड, सोनू जायसवाल सुरेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी