अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अवर अभियंताओं ने दिया धरना

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को अवर अभियंताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:34 PM (IST)
अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अवर अभियंताओं ने दिया धरना
अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अवर अभियंताओं ने दिया धरना

देवरिया : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को अवर अभियंताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। साथ ही अवर अभियंताओं ने मांगें पूरी न होने पर विरोध जारी रखने का निर्णय लिया।

धरने को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष अमित प्रताप ¨सह ने कहा कि अवर अभियंता का ग्रेड वेतन 4800 एवं प्रारंभिक वेतन 12540 किए जाने संबंधित कारपोरेशन के आदेश को एक जनवरी 2006 से प्रभावी किया जाय। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता प्रभारी की भ्रष्ट एवं बेनियम व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। विद्युतकर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से लाभांवित किया जाय। खंडीय अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि संगठन बेनियम कार्यों का बहिष्कार कर ऊर्जा प्रबंधन द्वारा ऊर्जा निगमों को निजीकरण की ओर ले जाने एवं अवर अभियंताओं का उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए। इसको संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान उप खंड अधिकारी भुवनेश प्रताप ¨सह, शशिकांत वर्मा, दीनानाथ शर्मा, संदीप कुमार प्रथम, विरेंद्र कुमार, संदीप कुमार द्वितीय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी