चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिेस की निगाहें

देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद में आएंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था सख्त होगी। दो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:20 PM (IST)
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिेस की निगाहें
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिेस की निगाहें

देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद में आएंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था सख्त होगी। दो एएसपी के साथ ही छह सीओ, 24 इंस्पेक्टर, 48 दारोगा समेत कुल 684 पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज का निरीक्षण व विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर के अलावा गैर जनपद से आ रहे अपर पुलिस अधीक्षक देखेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ ही छह सीओ, 24 इंस्पेक्टर, 48 दारोगा, 70 हेड कांस्टेबल, 381 कांस्टेबल, 98 महिला कांस्टेबल, पीएसी समेत कुल 784 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी संपूर्ण कार्यक्रम के साथ ही यातायात व्यवस्था, रुद्रपुर सीओ अंबिका राम हेलीपैड व पुलिस परेड ग्राउंड की सुरक्षा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय कारकेड व्यवस्था, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल कार्यक्रम स्थल मेडिकल कालेज, सीओ सलेमपुर कपिलमुनी सिंह गांधी सभागार विकास भवन, सीओ बरहज देवानंद संपूर्ण मार्ग व्यवस्था देखेंगे।

शहर कोतवाल राजू सिंह संपूर्ण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था, सलेमपुर कोतवाल नवीन मिश्र हैलीपैड, थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह खामपार हैलीपैड सुरक्षा, प्रभारी निरीक्षक श्यामानंद राय एंटी डेमो स्क्वायड, थानाध्यक्ष खुखुंदू अनिल यादव लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, गौरीबाजार के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय मेडिकल कालेज, भलुअनी सुदेश शर्मा, लार प्रदीप शर्मा, थानाध्यक्ष बरियारपुर दीपक कुमार, महुआडीह राम मोहन सिंह मेडिकल कालेज पर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे।

इसी प्रकार प्रभारी थाना मईल दुर्गा प्रसाद पांडेय महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, बनकटा थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह महिला सदर अस्पताल, थानाध्यक्ष एकौना शैलेंद्र कुमार ब्वायज हास्टल महिला अस्पताल, बरहज थानाध्यक्ष टीजे सिंह, तरकुलवा थानाध्यक्ष जयंत सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रीति सिंह, रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष मनोज कुमार विकास भवन में सुरक्षा इंतजाम देखेंगे।

-

तीन घंटे तक ठप रहेगा आवागमन

पौने दो घंटे के दौरे पर मुख्यमंत्री जिले में पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए मार्ग पर आवागमन परिवर्तित किया जा रहा है। दोपहर एक बजे के बाद मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सिविल लाइन रोड पर आवागमन प्रभावित हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी