लार में इस बार नहीं लगेगा डोल मेला

देवरिया के लार में इस बार 100 साल से भी अधिक समय से आयोजित होने वाला डोल मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:30 PM (IST)
लार में इस बार नहीं लगेगा डोल मेला
लार में इस बार नहीं लगेगा डोल मेला

देवरिया: लार उपनगर में इस साल ऐतिहासिक डोल मेला नहीं होगा। इस बार मेला पर प्रतिबंध लगया गया है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

लार के पारंपरिक डोल मेले की शुरूआत वर्ष 1918 में हुई थी, लार चौक निवासी स्वर्गीय राधा रमण सिंह के घर श्रीकृष्ण भगवान का पहला डोल रखा गया। वर्तमान समय में लार कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में डोल रखे जाते हैं। लार में भव्य झांकी निकलती है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सलेमपुर तहसील क्षेत्र में पूर्ण बंदी घोषित की गई है। जिसके चलते डोल मेला आयोजित नहीं हो सकेगा। एसडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पूर्ण बंदी है।

chat bot
आपका साथी