एबुलेंस का मनमाना किराया लेने पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता देवरिया एंबुलेंस चालकों की अब किराये को लेकर मनमानी नहीं चलेगी। जिलाधिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:49 PM (IST)
एबुलेंस का मनमाना किराया लेने पर दर्ज होगा मुकदमा
एबुलेंस का मनमाना किराया लेने पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, देवरिया: एंबुलेंस चालकों की अब किराये को लेकर मनमानी नहीं चलेगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एंबुलेंस का किराया निर्धारित कर दिया है। निर्धारित कराया से अधिक वसूलने वाले चालक व एंबुलेंस स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एंबुलेंस चालक व स्वामी द्वारा इन दिनों मरीजों से मनमाना रुपये किराये के मद में वसूल किया जा रहा है, जिसकी इन दिनों लगातार शिकायतें हो रही है। जिलाधिकारी निरंजन ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार किया है।

--

यह तय हुआ किराया:

कोरोना संबंधित मरीजों से साधारण एंबुलेंस 10 किमी हेतु अधिकतम 500 रुपये अतिरिक्त प्रति किमी 30 रुपये, आक्सीजन युक्त एंबुलेंस 1000 रुपये 10 किमी, उससे अधिक 75 रुपये प्रति किलोमीटर, वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस 2000 रुपये दस किलोमीटर, उससे अधिक 150 प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। इससे अधिक रुपये वसूलने पर लोग यूपी 112, कोविड कंट्रोल रूम 05568-229600 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं। नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को बनाया गया है।

--

सेवा भारती का निश्शुल्क एंबुलेंस रवाना

जासं, देवरिया: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेवा भारती के तत्वावधान में रविवार को टाउनहाल से दो निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुभाष व विभाग प्रचारक अजय नारायण सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र जिला संचालक मकसूदन मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डा. रणधीर सिंह ने कहा कि यह एंबुलेंस जरूरतमंदों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 24 घंटे काम करेगी किसी का भी फोन आने पर उसे अटेंड किया जाएगा। सेवा भारती लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। विनय मिश्र ने बताया कि सेवा भारती ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मोबाइल नंबर 9956465079 तथा 9839580220 शामिल है।

इस अवसर पर जिला कार्यवाह दीपेंद्र , श्यासुंदर वर्मा, अवनींद्र , मनोज श्रीवास्तव, संतोष ,सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी