होम्योपैथिक चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा महकमा

देवरिया के कई अस्पतालों में फार्मासिस्ट कर रहे इलाज।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 03:00 AM (IST)
होम्योपैथिक चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा महकमा
होम्योपैथिक चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा महकमा

देवरिया: जिले में होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में एक डाक्टर कई अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं। अधिकांश अस्पताल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहे हैं। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल समय से नहीं खुल पा रहे हैं।

जिले में 27 होम्योपैथिक अस्पताल खुले हैं। जिसमें एक जिला चिकित्सालय में व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है। जिससे मरीजों को प्राइवेट में इलाज कराना पड़ रहा है।

जिले में कुल 27 होम्योपैथिक अस्पताल में मात्र 14 होम्योपैथिक डाक्टरों की तैनाती है। अभी 13 और डाक्टरों की आवश्यकता है। डाक्टरों की तैनाती नहीं होने से कई स्थानों पर फार्मासिस्ट अस्पताल चला रहे हैं। जहां डाक्टर नहीं हैं वहां मनमाने ढंग से अस्पताल चल रहा है। मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शासन से डाक्टर मिलने वाले हैं। बहुत जल्द डाक्टरों के आने की उम्मीद है। जो डाक्टर हैं उनसे काम चलाया जा रहा है। मरीजों को बेहतर सुविध मिले इसका प्रयास किया जा रहा है।

डा. रबीश कुमार राय,

जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी।

chat bot
आपका साथी