कन्या इंटर कालेज के निर्माण में देरी, डीएम खफा

बीएसएफ जवान प्रेमसागर के नाम पर टीकमपार गांव में बन रहे राजकीय कन्या इंटर कालेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। डीएम आशुतोष निरंजन ने इसको लेकर नाराजगी जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:10 PM (IST)
कन्या इंटर कालेज के निर्माण में देरी, डीएम खफा
कन्या इंटर कालेज के निर्माण में देरी, डीएम खफा

देवरिया: बीएसएफ जवान प्रेमसागर के नाम पर टीकमपार गांव में बन रहे राजकीय कन्या इंटर कालेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। डीएम आशुतोष निरंजन ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को 15 दिसंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है।

भाटपाररानी के टीकमपार गांव के रहने वाले प्रेमसागर बीएसएफ में हवलदार के पद पर सांभा जम्मू सेक्टर में तैनात थे। एक मई 2017 को पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकमपार गांव पहुंचकर स्वजन को सांत्वना दी थी और गांव में राजकीय कन्या इंटर कालेज खोलने की घोषणा भी की। शासन की तरफ से 26 अक्टूबर 2017 को वित्तीय स्वीकृति मिली। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने बताया कि डीएम ने 15 दिसंबर तक कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को पत्र लिखा गया है। कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी। 402.24 लाख रुपये हो चुका खर्च

शासन की तरफ से कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को नामित किया गया। शासन ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 302.25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके बाद 169.98 लाख रुपये का रिवाइज इस्टीमेट स्वीकृत हुआ। लागत कुल 472.23 लाख के सापेक्ष 402.24 लाख रुपये खर्च हो चुका है। 20 जुलाई 2018 को कार्य शुरू हुआ। 19 अप्रैल 2019 तक कार्य पूर्ण होना था, लेकिन अभी तक 85 फीसद कार्य हुआ है।

chat bot
आपका साथी