बारिश से कई मोहल्लों में मुश्किलें बढ़ीं

देवरिया शहर के कई घरों में घुसा पानी परेशान रहे लोग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:00 AM (IST)
बारिश से कई मोहल्लों में मुश्किलें बढ़ीं
बारिश से कई मोहल्लों में मुश्किलें बढ़ीं

देवरिया: बारिश की वजह से कई मोहल्लों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़कों पर पानी जमा होने के साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जलभराव वाले मोहल्ले के लोगों में नाराजगी है।

पिछले तीन माह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर की हालत दयनीय हो गई है। सभी मोहल्लों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। मंगलवार को दोपहर में मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। इसके चलते गर्मी से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन जलभराव से लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा।

इन मोहल्लों में सर्वाधिक परेशानी

शहर के राघवनगर, उमानगर, देवरिया खास, साकेतनगर पूर्वी, रामनाथ देवरिया, गायत्रीपुरम, नाथनगर, मुंसफ कालोनी, चकियवां में सड़कों पर पानी जमा हो गया। बीआरडीपीजी कालेज के पीछे से अली नगर, शहीद नगर, स्वास्तिक नगर, साहू टोला, सोमनाथ नगर वार्ड नंबर पांच के पिड़रा, शांति नगर महुआबारी, आर्यनगर छोटी बभनी, दानोपुर आदि जगहों पर पानी भरने से मुश्किलें खड़ी हो गईं।

जल निकासी के लिए समुचित प्रबंध नहीं

लोगों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में जल निकासी के लिए समुचित प्रबंध नहीं है। सीसी रोड होकर शहर के आधे हिस्से का पानी चटनी गड़ही मोहल्ले में जमा होता है। उसके आगे कुर्ना नाले तक जाने का कोई रास्ता नहीं है। जिस वजह से जलभराव की समस्या बढ़ गई है। दानोपुर व रामगुलाम टोला की तरफ से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है।

कलेक्ट्रेट परिसर में घुटने तक भरा पानी

कलेक्ट्रेट परिसर में बारिश के चलते घुटने तक पानी भर गया। जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि कलेक्ट्रेट परिसर फोरलेन से काफी नीचे है। इसके कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है। वहीं लोक निर्माण विभाग, बीएसए दफ्तर, जिला अस्पताल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदि जगहों पर पानी भर गया है।

chat bot
आपका साथी