जांच के डर से घर में छिपे हैं 250 लोग

देवरिया में जिला मुख्यालय से लोगों के घर पहुंच टीम स्क्रीनिग कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 11:07 PM (IST)
जांच के डर से घर में छिपे हैं 250 लोग
जांच के डर से घर में छिपे हैं 250 लोग

देवरिया: कोरोना से स्वास्थ्य विभाग दो-दो हाथ करने में जुटा है। पूरी ताकत के साथ विदेश व महानगरों से आए लोगों की जांच सीएचसी, पीएचसी के अलावा जिला मुख्यालय से टीम भेज कर कराई जा रही है। अब भी 250 ऐसे लोग हैं जो विदेश से आने के बाद घरों में व रिश्तेदारियों में छिप कर बैठे हैं। ऐसे लोग स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गए हैं।

लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर एयरपोर्ट से मिली विदेश से आए लोगों की सूची के आधार पर पांच टीमों को सीएमओ कार्यालय से नामों की लिस्ट सौंपी गई है। जिसमें जनपद के कोने-कोने में टीम जाकर उनकी स्क्रीनिग कर रही है। अभी तक विदेश से आए 1447 लोगों की स्क्रीनिग की गई है। इनके यहां महामारी के नोडल अधिकारी डा. संजय चंद व महामारी विज्ञानी संजय चंद के संयोजन में डब्ल्यूएचओ, रेपिड रिस्पांस टीम, टीबी विभाग की टीम, सीएचसी पीएचसी टीम, निगरानी टीम स्क्रीनिग कर रही है। दिन रात कार्य करने के बाद भी अभी स्क्रीनिग का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जब कि विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिग प्राथमिकता के आधार पर होनी है। डा. संजय चंद ने कहा कि टीम कार्य कर रही है। बहुत जल्द विदेश से आए सभी लोगों की स्क्रीनिग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी