सद्भावना क्लब गोरखपुर की टीम फाइनल में

प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यूपीएसए वाराणसी और मेडिकल क्लब देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया की टीम ने जीत दर्ज किया। राहुल ने 6 वें मिनट व 60 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:49 AM (IST)
सद्भावना क्लब गोरखपुर की टीम फाइनल में
सद्भावना क्लब गोरखपुर की टीम फाइनल में

देवरिया: स्व. मंगल सिंह स्मारक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला राज हाइवे क्लब पड़रौना और सद्भावना क्लब गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी सूट आउट में सद्भावना क्लब गोरखपुर 4-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गई। मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यूपीएसए वाराणसी और मेडिकल क्लब देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया की टीम ने जीत दर्ज किया। राहुल ने 6 वें मिनट व 60 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। मैच के निर्णायक सुनील सिंह, रामेश्वर लाल, मकसूद अंसारी, श्री राम यादव, नीरज श्रीस्तव रहे। मुख्य अतिथि अभय नाथ त्रिपाठी व संजय केडिया रहे। वालीबाल में स्टेडियम व कबड्डी में रामपुर कारखाना की टीम बनी विजेता

पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। वालीबाल में बालिका वर्ग में देवरिया स्टेडियम ने बर्दगोनिया को हराकर टाफी पर कब्जा किया। बालिका वर्ग कबड्डी में रामपुर कारखाना चैंपियन बना। गौरीबाजार दूसरे स्थान पर रहा। पुरुष कबड्डी में वैकुंठपुर की टीम विजेता रही। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज उपविजेता बना। पुरुष वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्टेडियम देवरिया ने बर्दगोनिया को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पिड़री को हरा मानस की टीम का ट्राफी पर कब्जा

मदनपुर क्षेत्र के ग्राम करायल शुक्ल में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मानस ने पिड़री को नौ विकेट से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। गोलू ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्हें मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी पीड़री की टीम सभी विकेट खो कर 87 रन बना सकी। जवाब में मानस के तरफ की सलामी जोड़ी ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दिया। विजेता टीम को मनोज यादव पहलवान ने ट्राफी प्रदान करने के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया। दौड़ प्रतियोगिता में चंदन अव्वल

लार ब्लाक के कौसड़ गांव में रविवार को महर्षि परमहंस मैदान में बलवंत सिंह राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रविद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। 1600 मीटर दौड़ में प्रथम चंदन राजभर गाजीपुर, द्वितीय मनीष यादव वाराणसी एवं तृतीय रुस्तम पासवान गोरखपुर रहे।

भाजपा नेता अमित सिंह बबलू, प्रयागराज हाई कोर्ट के वकील राजेश्वर सिंह एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लार बृजेश धर दुबे द्वारा प्रदान किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आयोजन मंडल में बलवंत सिंह के अलावा प्रधान प्रतिनिधि धर्म नाथ यादव, प्रदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रसनजीत सिंह आदि लोगों का योगदान रहा। नवलपुर ने बरहज को 5-4 से हराया

लार कस्बे के रमावती धर्मनाथ इंटर कालेज मैदान में चल रहे स्व. नीरज सिंह राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट वाईएमसीए नवलपुर व टाऊन क्लब बरहज के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ी गोल दागने में असफल रहे। बाद में टाइब्रेकर में नवलपुर ने बरहज को 5-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमर नाथ पाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

chat bot
आपका साथी