समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:58 AM (IST)
समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

देवरिया: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, विरोध प्रदर्शित किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से शाम करीब साढ़े पांच बजे शिक्षक इकट्ठा हुए। उसके बाद हाथ में मशाल लेकर कोतवाली रोड से नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन रोड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि शिक्षक मजदूर नहीं हैं। मौजूदा सरकार कर्मचारी व शिक्षक विरोधी है। शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। शिक्षकों के कई भत्ते बंद कर दिए गए, महंगाई भत्ते की किस्त रोक दी गई, पुरानी पेंशन की व्यवस्था बंद कर दी गई। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला मंत्री दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर उन्हें सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए। विद्यालयों में नियुक्त कंप्यूटर और व्यावसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर ब्रह्मा सिंह विजय भारत सिंह, अभिषेक पांडे, राजेश पांड,े रवि प्रताप सिंह, जय बहादुर गौतम, राजेश मिश्रा, राजेश गुप्त ,ओमप्रकाश तिवारी, मुस्ताक अहमद, नरेंद्र सिंह, नीरजा सिंह, संजय यादव, जितेंद्र सिंह, प्रभाकर मणि आदि मौजूद रहे। शिक्षकों से लिया जाए केवल पठन-पाठन का कार्य

देवरिया: उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को सदर बीआरसी परिसर स्थित शिक्षक भवन में हुई, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षकों से केवल पठन-पाठन का कार्य लेने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती ने कहा कि छात्रों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है। छात्रों की सूचनाएं एकत्र करने का कार्य बीआरसी में मौजूद कंप्यूटर आपरेटर से करवाया जाना चाहिए। इस कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जाना चाहिए। इस दौरान लंबित चयन वेतनमान का आदेश निर्गत करने, बकाया वेतन व एरियर भुगतान पारदर्शी तरीके से कराने, एनपीएस में हुई गलतियों का सुधार कराने, शासनादेश के क्रम में लिपिकों का पटल परिवर्तन व स्थानांतरण पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो भी सुझाव आएं हैं, उसके निस्तारण के लिए बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी से वार्ता की जाएगी। बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र वीर शाही, जिला कोषाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र, संयुक्त मंत्री गोविद सिंह, राजेश मिश्र, गिरीश तिवारी, संजय शुक्ला, नवीन कुमार, संजीव दुबे, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, अतुल मिश्र, नर्वदेश्वर मणि, रामबालक सिंह, जयनाथ प्रजापति, श्रीनिवास मिश्र, अमरेंद्र यादव, उमेश दीक्षित आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर दुर्गेश्वर मिश्र, अशोक सिंह, उपेंद्र सिंह, अरविद सिंह, अवधेश सिंह, करुणेश तिवारी, शोएब अहमद, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी