वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही प्रदेश सरकार

जिले में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर अधिक से अधिक कोरोना की जांच करा रहा है। जिससे कहीं भी अगर संक्रमण है तो उसके बारे में पता चल सके। जिले में सक्रिय केस की संख्या मात्र एक है। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1299 की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:41 PM (IST)
वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही प्रदेश सरकार
वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही प्रदेश सरकार

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट का जिला सम्मेलन

देवरिया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। इनको सही ढंग से समझाने के लिए हमें संगठित होकर अपनी ताकत को दिखाना होगा।

यादव बुधवार को शहर के खरजरवा स्थित कलिद इंटर कालेज सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यादव ने कहा कि सदन में जिस तरह की लड़ाई शिक्षकों के लिए लड़नी होगी। पहले ही दिन वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याएं सरकार के सामने रखा, लेकिन प्रदेश में चार लाख वित्त विहीन शिक्षक हैं।

विशिष्ट अतिथि रामनयन त्यागी ने कहा कि आज वित्तविहीन शिक्षकों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। इन्हें सुधारने के लिए जब तक हम संगठित होकर संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक असंभव है।

सपा जिलाध्यक्ष डा.दिलीप यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का अगुआ होता है। स्वयं निर्णय करें कि हमारे हित की रक्षा कौन कर सकता है।

सम्मेलन में डा.मिथिलेश सिंह, डा.अवधेश यादव, परशन यादव, हेमंत सिंह, श्रीनारायण यादव, अजय यादव, सुजीत पांडेय, सत्येंद्र यादव, अरुण श्रीवास्तव, रामसुमेर पांडेय, उमा पांडेय, सीता मिश्रा मौजूद रहे। संयोजक वकील सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर लोग भी सतर्क हैं। छूटे हुए लोग अपने घर के नजदीक केंद्रों पर पहुंच कर टीकाकरण करा रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों पर 15268 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि ओमिक्रोन को लेकर सावधानी आवश्यक है। कोरोना को लेकर बचाव करना व सावधान रहना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य ठीक ढंग से कर रहा है। बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

1299 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

जिले में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर अधिक से अधिक कोरोना की जांच करा रहा है। जिससे कहीं भी अगर संक्रमण है तो उसके बारे में पता चल सके। जिले में सक्रिय केस की संख्या मात्र एक है। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1299 की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं है।

chat bot
आपका साथी