लक्ष्य 38 हजार, 12110 को लगा कोरोनारोधी टीका

जिले में कोरोनारोधी टीका लगवाने की रफ्तार पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। कारण टीकाकरण का लाभ अधिकांश लोग ले चुके हैं। गुरुवार को कोरोनारोधी टीका लगवाने के 38 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 209 केंद्रों पर मात्र 12110 लोग ही कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:18 PM (IST)
लक्ष्य 38 हजार, 12110 को लगा कोरोनारोधी टीका
लक्ष्य 38 हजार, 12110 को लगा कोरोनारोधी टीका

देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका लगवाने की रफ्तार पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। कारण टीकाकरण का लाभ अधिकांश लोग ले चुके हैं। गुरुवार को कोरोनारोधी टीका लगवाने के 38 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 209 केंद्रों पर मात्र 12110 लोग ही कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए पहुंचे। टीकाकरण केंद्रों पर अब भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। लोगों को स्वास्थ्य विभाग बार-बार सूचना दे रहा है कि जो भी लोग टीका नहीं लगवाए हैं वह टीका लगवा लें फिर भी टीकाकरण शत प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। बावजूद इसके जो भी लोग छूटे हैं, उन्हें टीका लगवाने का पूरा प्रयास स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। 2059 की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना की जांच कराने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। जिले में जिला अस्पताल के अलावा, पीएचसी, सीएचसी में कोरोना जांच की सुविधा दी गई है लेकिन कोरोना की जांच ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम है। महानगरों में जाने वाले लोग ही कोरोना की जांच करा रहे हैं। जिला अस्पताल में सुबह कुछ लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं। पूरा दिन केंद्र पर सन्नाटा छाया रह रहा है। गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 2059 की रिपोर्ट निगेटिव है। एक माह से अधिक समय से एक भी कोरोना की जांच रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। विहंगम योग संत समाज के लोगों ने किया यूनिट रक्तदान

देवरिया : जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में विहंगम योग संत समाज की तरफ से गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 11 यूनिट रक्तदान किया और लोगों का जीवन बचाने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि त्रिपुरा के आइएएस शैलेश यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान सीधे लोगों का जीवन बचाने का कार्य करता है। ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है। ऐसे कार्यों को करने वाले लोग भी दूसरों के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। इसलिए आप लोग भी बधाई के पात्र हैं। रक्तदान सीधे मरीज की जान बचाने का कार्य करता है। रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। जिला संयोजक डा. हरिद्वार सिंह यादव ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य संस्था हमेशा करती रहती है। आगे और भी शिविर लगाए जाएंगे। यहां मुख्य रूप से गणेश दत्त, देव जी कुशवाहा, केशव यादव, नेऊर प्रसाद, राजन मणि यादव, पीएन शुक्ल, द्वारिका सिंह, नथुनी गुप्ता, राम अशीष, आशा यादव, वृजेश यादव, विजय प्रताप राव, राम प्नारे निषाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी