पेंटिग में दिखाई प्रतिभा, जज ने किया सम्मानित

अधिक से अधिक लोगों को पेड़ लगाना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:34 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:06 AM (IST)
पेंटिग में दिखाई प्रतिभा, जज ने किया सम्मानित
पेंटिग में दिखाई प्रतिभा, जज ने किया सम्मानित

देवरिया: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्हें प्रभारी जिला जज रजनीश कुमार ने पौधा देकर सम्मान किया। प्रभारी जिला जज ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में एक अलग प्रतिभा विद्यमान रहती है, जरूरी होता है कि उसका सही समय आने पर प्रतिभा को समाज के समक्ष रखा जाए। आज जिन तीन बच्चे पेंटिग प्रतियोगिता में अव्वल रहे हैं, वह आगे चलकर नाम रोशन करेंगे। पेंटिग एक बहुत ही प्रभावी कला होती है, जो लाखों में कुछ ही लोग इस कला को जान पाते हैं। प्राधिकरण के सचिव शिवेंद्र मिश्र ने कहा कि फरवरी में प्राधिकरण के तत्वावधान में बड़े पैमाने पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन छात्रों को चुना गया। प्रकृति का संतुलन बनाए रखना मानव जाति का धर्म है। अधिक से अधिक लोगों को पेड़ लगाना चाहिए। सनबीम स्कूल के आदर्श यादव प्रथम, संत विनोबा पीजी कालेज के स्मृति शाही दूसरे स्थान पर व महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज की छात्रा रानी कनौजिया तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान अपर जिला जज अरविद कुमार राय, अनिरुद्ध तिवारी, सत्येंद्र नाथ तिवारी, नवीन सिंह, अजय कुमार, विष्णु प्रताप सिंह, लोकेश कुमार, सीजेएम भूपेंद्र प्रताप, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे, आनंद प्रिय गौतम, अमित कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी