छात्रों की हुंकार व धरना-प्रदर्शन से गर्म रहा माहौल

बीआरडीपीजी कालेज की देवरिया खास नगर बाहर में 11.258 हेक्टेयर भूमि निरस्त किए जाने का विरोध तेज हो गया है। छात्रों के धरना-प्रदर्शन से शहर का माहौल गर्म रहा। छात्रों के एक गुट ने छात्रसंघ अध्यक्ष की अगुवाई में सुभाष चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 11:21 PM (IST)
छात्रों की हुंकार व धरना-प्रदर्शन से गर्म रहा माहौल
छात्रों की हुंकार व धरना-प्रदर्शन से गर्म रहा माहौल

देवरिया : बीआरडीपीजी कालेज की देवरिया खास नगर बाहर में 11.258 हेक्टेयर भूमि निरस्त किए जाने का विरोध तेज हो गया है। छात्रों के धरना-प्रदर्शन से शहर का माहौल गर्म रहा। छात्रों के एक गुट ने छात्रसंघ अध्यक्ष की अगुवाई में सुभाष चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। सुभाष चौक पर आंदोलन खत्म कराने पहुंचे तहसीलदार को बैरंग लौटना पड़ा। छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म करने से इन्कार कर दिया।

छात्रसंघ अध्यक्ष जय ¨सह यादव की अगुवाई में छात्रसंघ के पदाधिकारी सुभाष चौक पर धरने पर बैठ गए। छात्रों के समर्थन में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामायण राव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मणि, सपा नेता व्यास यादव, नित्यानंद त्रिपाठी, एसवीपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष बाल मुकुंद मिश्र समेत तमाम लोग पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही एसडीएम रामकेश यादव द्वारा बीआरडीपीजी कालेज की भूमि निरस्त करने के खिलाफ आवाज बुलंद की। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि हमारी मांग है कि कालेज की निरस्त भूमि वापस की जाए व महाविद्यालय को कृषि विश्वविद्यालय बनाया जाए। यदि प्रशासन हमारी मांगों पर विचार नहीं करता है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं करीब दो बजे तहसीलदार ओमप्रकाश व कोतवाल विजय नारायण सुभाष चौक पर पहुंचे। तहसीलदार ने कहा कि धरना के लिए आप लोगों को अनुमति लेनी चाहिए। उन्होंने धरना खत्म करने को कहा, लेकिन छात्रों ने इन्कार कर दिया। छात्रों ने एसडीएम से धरना के लिए अनुमति मांगी है। इस मौके पर अर¨वद गिरि, मनीष, राजकुमार, मंकेश गुप्ता, अभिषेक यादव, सुमित मिश्र, जयप्रकाश ¨सह, संजीव ¨सह श्रीनेत, रविशंकर नाथ त्रिपाठी, निलेश शुक्ल, श्रवण कुमार शर्मा, सुधांशु रंजन मिश्र, कृष्णानंद पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले बीआरडीपीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं का हुजूम पुरवा चौराहा, गोरखपुर रोड, कोआपरेटिव चौराहा, हनुमान मंदिर, राघवनगर होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र एएसडीएम डा.संजीव कुमार यादव को दिया। इसके बाद छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए पोस्टमार्टम चौराहा, जलकल रोड, कोतवाली रोड होकर सुभाष चौक पर पहुंचे, जहां छात्रसंघ अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया। छात्रनेता शिवम गुप्ता ने कहा कि कालेज की निरस्त भूमि प्रकरण में प्राचार्य की भूमिका संदिग्ध है। प्राचार्य को निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने पूर्व में छात्रनेताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की। साथ ही छात्रनेता अंगद तिवारी के निलंबन को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री मनीष, नगर मंत्री राजकुमार, रविशंकर दुबे, शिवम, आकाश, निलेश, अंगद, कविता, सुनैना, प्रियांशी, अंकिता, निगम, स्नेहा, सुहानी, महिमा, हिमांशी, प्रियंका, नेहा, तान्या, प्रीति, संजना, अंशू, रानी, संध्या, पूजा, कौशिल्या, दिव्य शक्ति, चांदनी, सिद्धि, अनामिका, वेदिका आदि मौजूद रहीं।

--------------------

बीआरडीपीजी कालेज प्रकरण लार के छात्र भी आंदोलित

जागरण संवाददाता, लार, देवरिया: बीआरडीपीजी कालेज देवरिया की भूमि निरस्त होने पर स्वामी देवानंद पीजी कालेज के छात्र नेता भी आंदोलित रहे। कालेज गेट पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व महामंत्री साहू विशाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निरस्त हुए भूमि को पुन: वापस करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान साहू विशाल गुप्ता ने कहा कि भूमि का पट्टा निरस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे कृषि संकाय की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष अविनाश कुमार ¨सह, करन यादव भोलू, भीष्म प्रताप चौहान, प्रमोद साहनी, अभिषेक यादव, मुकुल ¨सह, सुग्रीव यादव, निर्भय ¨सह, अभय ¨सह, विजय गुप्ता आदि छात्र मौजूद रहे।

---------------------------------

chat bot
आपका साथी