वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

शतरंज सब जूनियर बालक वर्ग में अमरनाथ पटवा विजेता व किसलय वर्मा उप विजेता जूनियर वर्ग में अमर पांडेय विजेता व नितेश पाल उप विजेता रहे। सीनियर वर्ग में राहुल वर्मा विजेता व आरिफ अंसारी उप विजेता रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:01 AM (IST)
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

देवरिया: राजकीय इंटर कालेज में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह के दूसरे दिन भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

शतरंज सब जूनियर बालक वर्ग में अमरनाथ पटवा विजेता व किसलय वर्मा उप विजेता, जूनियर वर्ग में अमर पांडेय विजेता व नितेश पाल उप विजेता रहे। सीनियर वर्ग में राहुल वर्मा विजेता व आरिफ अंसारी उप विजेता रहे। श्रुतिलेख में चंद्रमणि प्रथम, अपराजिता जायसवाल द्वितीय स्थान पर रहीं। फुटबाल में सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के छात्र विजेता व 12वीं के छात्र उप विेजेता, कबड्डी में कक्षा 11 अ के छात्र विजेता व कक्षा 12 के छात्र उपविजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिल्पी शुक्ला प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय व प्रिया यादव तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग बालिका 100 मीटर में काजल गुप्ता प्रथम, रोशन चतुर्वेदी द्वितीय व मंजू मिश्र तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर में आदित्य यादव प्रथम, रोहित यादव द्वितीय व अविनाश भारतीय तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर में सन्नी यादव प्रथम, रवि प्रजापति द्वितीय व अखिलेख तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में रंजना यादव प्रथम, संजना यादव द्वितीय व ज्योति जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर वर्ग कुश्ती में वैभव मिश्र प्रथम, सरफराज द्वितीय, जूनियर वर्ग में सूरज यादव प्रथम, विनीत यादव द्वितीय, सीनियर वर्ग में विवेक यादव प्रथम, अमृतेश तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में श्रीप्रकाश तिवारी, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, रमेश सिंह, ओपी शर्मा, रामजीत यादव, शैलेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र प्रताप सिंह, असीम चौधरी, शालिनी मौर्य, शिप्रा गुप्ता आदि मौजूद रहीं। ब्लैक बूल्स ने डालफिस क्लब को आठ रनों से हराया

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिला कारागार में चल रहे जेल प्रीमियम लीग के चौथे दिन गुरुवार को ब्लैक बूल्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर डालफिस क्लब को आठ रनों से हरा कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बंदी राकेश को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टास जीतकर ब्लैक बूल्स क्लब के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक बूल्स क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट पर 58 रन बनाए। जिसमें राकेश ने 16 रन की पारी खेली। जवाब में उतरी डालफिस क्लब के खिलाड़ी 10 ओवर में 50 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरा मैच पैंथर्स व माउंटर्स के बीच खेला गया। जिसमें पैंथर्स क्लब ने चार विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुशीनगर न्यायमूर्ति शबीना खान, जेल अधीक्षक जेपी त्रिपाठी, जेलर केपी त्रिपाठी, जेल चिकित्सक डा. संजय गुप्त प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी