प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 73.5 फीसद छात्र

देवरिया में आयोजित नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 5252 में से 3862 छात्र उपस्थित रहे 1390 ने परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:19 PM (IST)
प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 73.5 फीसद छात्र
प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 73.5 फीसद छात्र

देवरिया: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। आवेदन करने वाले कुल 5252 छात्रों में 3862 उपस्थित व 1390 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चली। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले 80 छात्रों का छठवीं में प्रवेश होगा।

गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक गौरीबाजार विकास खंड के छात्रों ने आवेदन किया था।चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगांव में 750 में 548, बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर में 648 में 447 व एसएसबीएल इंटर कालेज देवरिया में 500 में 347 छात्रों ने परीक्षा दी। रामपुर कारखाना संवाददाता के अनुसार, अशोक इंटर कालेज डुमरी में शनिवार को पथरदेवा, तरकुलवा व रामपुर कारखाना ब्लाक के छात्रों की परीक्षा हुई, जिसमें तरकुलवा के छात्रों की उपस्थिति कम रही। रामपुर कारखाना के 175 में 133, पथरदेवा के 159 में 81 व तरकुलवा के 198 में 85 बच्चे उपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य निरुपमा सिंह ने बताया कि जनपद के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई है।

chat bot
आपका साथी